Apple vs Twitter: आईफोन (iPhone) यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है। दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की योजना आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) की कीमत बढ़ाने की है। इस सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट की कीमत अभी 7.99 डॉलर (657.31 रुपये) है और अब ट्विटर की योजना इसे बढ़ाकर 11 डॉलर (904.94 रुपये) करने की है। इसका मतलब हुआ कि अगर ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के लिए ट्विटर के आईफोन ऐप से फीस चुकाते हैं तो 11 डॉलर देना होगा और अगर वेबसाइट से सब्सक्रिप्शन फीस देते हैं तो सात डॉलर (575.87 रुपये)।