Get App

Apple vs Twitter: iPhone से ट्वीट करना पड़ेगा महंगा, 11 डॉलर हो सकती है Twitter Blue की फीस, लेकिन सस्ते का भी है जुगाड़

Apple vs Twitter: आईफोन (iPhone) यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है। दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की योजना आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) की कीमत बढ़ाने की है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 12:24 PM
Apple vs Twitter: iPhone से ट्वीट करना पड़ेगा महंगा, 11 डॉलर हो सकती है Twitter Blue की फीस, लेकिन सस्ते का भी है जुगाड़
iPhone पर Twitter ऐप के जरिए Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन 11 डॉलर का हो सकता है लेकिन वेबसाइट के जरिए सब्सक्रिप्शन लेने पर इसका चार्ज नॉर्मल 7.99 डॉलर से भी कम 7 डॉलर हो सकता है।

Apple vs Twitter: आईफोन (iPhone) यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है। दिग्गज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की योजना आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) की कीमत बढ़ाने की है। इस सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट की कीमत अभी 7.99 डॉलर (657.31 रुपये) है और अब ट्विटर की योजना इसे बढ़ाकर 11 डॉलर (904.94 रुपये) करने की है। इसका मतलब हुआ कि अगर ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन के लिए ट्विटर के आईफोन ऐप से फीस चुकाते हैं तो 11 डॉलर देना होगा और अगर वेबसाइट से सब्सक्रिप्शन फीस देते हैं तो सात डॉलर (575.87 रुपये)।

Apple के खिलाफ Twitter का कदम

ट्विटर का यह कदम एप्पल (Apple) के फैसले के विरोध में दिख रहा जिसके तहत आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने आईओएस पर ऐप के जरिए यूजर्स के पेमेंट करने पर 30 फीसदी कटौती का फैसला लिया है। ऐप के भीतर खरीदारी के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से 30 फीसदी फीस वसूलने के एप्पल के फैसले के खिलाफ ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट की एक सीरीज पोस्ट की थी। उन्होंने एक मीम भी पोस्ट किया था जिसका मतलब यह था कि वह कमीशन देने की बजाय एप्पल के साथ लड़ाई लड़ना चाहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें