Credit Cards

भारत की लीना नायर संभालेंगी इंटरनेशनल फैशन ब्रांड Chanel की कमान, जानें सक्सेस स्टोरी

ग्रुप ने एक बयान में कहा कि फ्रांसी के अरबपति Alain Wertheimer ग्लोबल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे

अपडेटेड Dec 15, 2021 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
Chanel की ग्लोबल CEO बनीं लीना नायर (FILE)

फ्रांस के लक्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को यूनिलीवर (Unilever) की एग्जीक्यूटिव लीना नायर (Leena Nair) को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव (Global CEO) नियुक्त किया।

ग्रुप ने एक बयान में कहा कि फ्रांसीसी अरबपति एलेन वर्थाइमर (Alain Wertheimer), जो अपने भाई जेरार्ड वर्थाइमर (Gerard Wertheimer) के साथ शनैल के मालिक हैं, ग्लोबल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे।

ग्लोबल कंज्यूमर गुड्स कंपनी में नायर का करियर 30 साल का है, हाल ही में उन्होंने HR चीफ और Unilever की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य के रूप में काम किया।


ये इंटरनेशनल ब्रांड अपने ट्वीड सूट, क्विल्टेड हैंडबैग और No. 5 परफ्यूम के लिए जाने जाने वाले शनेल ने कहा कि नायर जनवरी में ग्रुप में शामिल होंगी।

XLRI की एक गोल्ड मेडलिस्ट, नायर को कई HR इंटरवेंशन के लिए श्रेय दिया जाता है, जिसमें से एक है 'कैरियर बाय चॉइस', ये एक ऐसा प्रोग्राम है, जो उन महिलाओं को वर्कफोर्स में लाना है, जिन्होंने अपने करियर को पीछे छोड़ दिया है।

5 करोड़ डॉलर की इस हॉलीवुड फिल्म का आपको भी मिल सकता है IP राइट्स, अरेबियन कैमल्स ने लॉन्च किया NFT

52 साल की नायर 2013 में भारत से लंडन शिफ्ट हो गई थीं। तब उन्होंने वहां Anglo-Dutch कंपनी के लंदन हेक्वार्टर में लीडरशिप और ऑर्गेनाइजेशन डवलेपेंट की ग्लोबल VP का पद संभाला था। बाद में उन्हें 2016 में प्रमोट किया गया और वह यूनिलीवर की पहली महिला और सबसे कम उम्र की CHRO बन गईं।

शनैल की स्थापना 1910 में फैशन के दिग्गज गैब्रिएल "कोको" शनैल की तरफ से पेरिस में रुए कैंबोन पर एक हैट बुटीक के रूप में की गई थी और आगे चल कर यह शब्द फ्रेंच ठाठ का एक प्रतीक बन गया।

ग्रुप ने कहा कि यूनिलीवर में 150,000 लोगों की देखरेख करने वाले नायर जनवरी के आखिर में शामिल होंगी और लंदन में ही रहेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।