Get App

US Debt Ceiling Bill सीनेट में भी पास, सरकार पर डिफॉल्ट का खतरा खत्म

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बिल पर शुक्रवार (2 जून) को हस्ताक्षर करेंगे। अगर 5 जून तक यह बिल पारित नहीं होता तो अमेरिका डिफॉल्ट कर सकता था। अब तक अमेरिका ने कभी डिफॉल्ट नहीं किया है। Senate में इस बिल के पक्ष में 63 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 36 वोट डाले गए। इस बिल के पारित होने के लिए कम से कम 60 वोट इसके पक्ष में जरूरी थे

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 02, 2023 पर 9:49 AM
US Debt Ceiling Bill सीनेट में भी पास, सरकार पर डिफॉल्ट का खतरा खत्म
Congress के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने इस बिल को 31 मई को ही पास कर दिया था। अब यह बिल हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पास जाएगा।

अमेरिकी सरकार पर मंडराता डिफॉल्ट का खतरा अब टल गया है। 1 जून को Senate में यह बिल पास हो गया है। सीनेट अमेरिकी संसद (Congress) का ऊपरी सदन है। Congress के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने इस बिल को 31 मई को ही पास कर दिया था। अब यह बिल हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के पास जाएगा। इस बिल का मकसद अमेरिकी सरकार को ज्यादा कर्ज लेने की इजाजत देना है। कर्ज की सीमा बढ़ाने को लेकर अमेरिकी सरकार और रिपब्लिकन के बीच लंबे समय से गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी। कुछ दिन पहले बाइडने और हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच इस बिल को लेकर सहमति बनी थी। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी है।

अब राष्ट्रपति करेंगे हस्ताक्षर

उम्मीद है कि बाइडेन इस बिल पर शुक्रवार (2 जून) को हस्ताक्षर करेंगे। अगर 5 जून तक यह बिल पारित नहीं होता तो अमेरिका डिफॉल्ट कर सकता था। अब तक अमेरिका ने कभी डिफॉल्ट नहीं किया है। सीनेट में बिल पर वोटिंग के बाद बाइडेन ने कहा, "बातचीत में किसी को वह हर चीज नहीं मिलती है, जिसे वह पाना चाहता है, लेकिन कोई गलती नहीं : यह द्विपक्षीय एग्रीमेंट हमारी इकोनॉमी और अमेरिकी लोगों के लिए बड़ी जीत है।"

पक्ष में 63 वोट पड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें