US Job Data: अमेरिका में सुस्त हुई जॉब्स की रफ्तार, बेरोजगारी दर में भी आई गिरावट

US Job Data: अमेरिका में 20 जनवरी को एक बार डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में सरकार बनी। उनकी सरकार बनने के बाद अमेरिका में जॉब्स की स्थिति को लेकर पहली रिपोर्ट सामने आई है। इसमें खुलासा हुआ कि अमेरिका में नई नौकरियों की रफ्तार उम्मीद से अधिक सुस्त पड़ी है। हालांकि बेरोजगारी दर भी नीचे आई है। चेक करें आंकड़े

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स ने आज जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक पिठछले महीने अमेरिका में नॉन-फार्म पेरोल्स पिछले महीने जनवरी में 1.43 लाख बढ़ा और बेरोजगारी दर फिसलकर 4 फीसदी पर आ गई। (File Photo- Pexels)

US Job Data: अमेरिका में नई नौकरियों की रफ्तार उम्मीद से अधिक सुस्त पड़ी है। हालांकि बेरोजगारी दर में भी गिरावट आई है। अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) ने आज शुक्रवार 7 फरवरी को इससे जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक नॉन-फार्म पेरोल्स (Nonfarm Payrolls) पिछले महीने जनवरी में 1.43 लाख बढ़ा जबकि डाऊ जोन्स ने इसमें 1.69 लाख की बढ़ोतरी के आसार जताए थे। वहीं बेरोजगारी दर फिसलकर 4 फीसदी तक आ गई है। बेरोजगारी दर (अनएंप्लॉयमेंट रेट) लेबर फोर्स का वह फीसदी हिस्सा है जिसके पास काम नहीं है जोकि इकनॉमिक कंडीशंस के हिसाब से ऊपर-नीचे होता है।

अहम इकनॉमिक इंडिकेटर्स

अमेरिका के ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स ने आज जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक पिठछले महीने अमेरिका में नॉन-फार्म पेरोल्स पिछले महीने जनवरी में 1.43 लाख बढ़ा और बेरोजगारी दर फिसलकर 4 फीसदी पर आ गई। वहीं यू-6 बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी पर रही जोकि उम्मीद के मुताबिक ही रही। यू-6 बेरोजगारी दर में लेबर फोर्स का वह फीसदी हिस्सा है जो या तो बेरोजगार हैं और वे भी शामिल हैं जो कहीं पार्ट टाइम में काम कर रहे हैं लेकिन फुल टाइम वर्क खोज रहे हैं। लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन 62.6 फीसदी रहा जोकि 62.5 फीसदी के उम्मीद से थोड़ा अधिक निकला। सरकारी पेरोल्स 25 हजार के अनुमान के मुकाबले 32 हजार पर पहुंच गया।


ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की पहली जॉब्स रिपोर्ट

अमेरिका में 20 जनवरी को एक बार डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में सरकार बनी। उनकी सरकार बनने के बाद अमेरिका में जॉब्स की स्थिति को लेकर पहली रिपोर्ट सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे में टैक्स में कटौती, इकनॉमिक ग्रोथ और अमेरिका के अहम ट्रेडिंग पार्टनर्स पर हाई टैरिफ लगाकर अमेरिकी कारोबार को सुरक्षित करना है।

Trump Effect: नहीं मिलेगा सबको समान मौका! ट्रंप के राज में बदली Google की पॉलिसी

Bangladesh Protest: शेख हसीना के बयानों से बांग्लादेश परेशान, भारतीय राजदूत को पत्र लिख दर्ज कराया विरोध

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 07, 2025 8:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।