वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) के रूस के खिलाफ बगावत की खबर ने दुनिया को चौंकाया है। इसकी वजह यह है कि वैगनर प्रमुख के लड़ाके अब तक यूक्रेन पर हमलों में रूसी सेना का साथ दे रहे थे। अब उन्होंने अपने हथियारों का निशाना रूसी सैनिकों की तरफ कर दिया है। इससे रूसी सरकार भी सकते में आ गई है। इस बीच प्रिगोझिन का दावा है कि उसके लड़ाकों ने रूसी शहर रोस्तोव को कब्जे में ले लिया है। कुछ मीडिया खबरों में शहर में वैगनर और रूसी सैनियों के बीच लड़ाई शुरू हो जाने के बारे में बताया गया है।
