1 October 2025: अगले महीने यानी 1 अक्टूबर 2025 से देशभर में कई बड़े नियम बदलने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। इसमें बैंकिंग, चेक क्लीयरिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, स्पीड पोस्ट, एनपीएस (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से जुड़े अहम बदलाव शामिल हैं।
HDFC Bank Imperia ग्राहकों के लिए नया नियम
HDFC बैंक ने अपने Imperia ग्राहकों को ईमेल के जरिए जानकारी दी है कि अब टोटल रिलेशनशीप वैल्यू (TRV) की शर्तें बदल रही हैं। जो ग्राहक 30 जून 2025 तक Imperia प्रोग्राम से जुड़े हैं, उनके लिए नई शर्तें 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब अपने खाते और निवेश में ज्यादा बैलेंस रखना होगा ताकि वे इस प्रीमियम सर्विस का फायदा उठा सकें।
RBI का चेक क्लियरिंग सिस्टम बदलेगा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चेक क्लियरिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब तक चेक बैच क्लियरिंग सिस्टम से होते थे, यानी एक तय समय पर बैच में क्लियरेंस होती थी। 4 अक्टूबर 2025 से Continuous Clearing System लागू होगा। इसका मतलब है कि जैसे ही चेक क्लियर होगा, तुरंत ही पैसे का निपटान हो जाएगा। यह बदलाव दो चरणों में होगा। पहला चरण 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक और दूसरा 3 जनवरी 2026 से होगा। इससे ग्राहकों को अब उसी दिन या कुछ ही घंटों में चेक क्लियरिंग की सुविधा मिल जाएगी।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने कई चार्जेस बदल दिए हैं, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। लॉकर का किराया बढ़ाया गया है। स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल होने पर और नॉमिनेशन बदलने पर चार्ज लगेगा। हालांकि स्टॉप पेमेंट के चार्जेस पहले जैसे ही रहेंगे।
रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदलेंगे
IRCTC ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम बनाया है। अब जनरल टिकट बुकिंग के लिए Aadhaar ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। ये नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। मकसद है टिकट रिजर्वेशन सिस्टम का गलत इस्तेमाल रोकना और फर्जी बुकिंग पर लगाम लगाना।
YES Bank सैलरी अकाउंट चार्जेस
YES बैंक भी अपने सैलरी अकाउंट चार्जेस बदल रहा है। इसमें कैश ट्रांजैक्शन, एटीएम से निकासी की लिमिट, डेबिट कार्ड फी और बाउंस चेक पर पेनाल्टी शामिल हैं। नए चार्जेस 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे।
स्पीड पोस्ट के दाम बढ़ेंगे
इंडिया पोस्ट ने स्पीड पोस्ट को महंगा कर दिया है। अब अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से नए चार्जेस लगेंगे। GST अलग से दिखाया जाएगा। साथ ही OTP-बेस्ड डिलीवरी भी शुरू होगी, यानी पैकेट तभी मिलेगा जब रिसीवर सही OTP बताएगा। यह सुविधा ग्राहकों को सुरक्षा और सुविधा दोनों देगी।
PFRDA ने Central Recordkeeping Agencies (CRAs) की फीस बढ़ा दी है। ये चार्जेस NPS, NPS Lite, UPS, APY जैसी पेंशन स्कीम्स पर लागू होंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खाते मेंटेन करने पर ये चार्जेस लागू होंगे।
NPS से UPS में स्विच करने की आखिरी तारीख
केंद्र सरकार के कर्मचारी जो NPS से UPS में शिफ्ट होना चाहते हैं, उनके पास सिर्फ 30 सितंबर 2025 तक का समय है। इसके बाद 1 अक्टूबर 2025 से UPS में स्विच करने का ऑप्शन खत्म हो जाएगा। जिन कर्मचारियों ने पहले UPS चुना है, उनके पास भी 30 सितंबर 2025 तक NPS में वापस जाने का मौका है। NPS में 100% इक्विटी का विकल्प मिलता है।