Investment Plan: पैसे से पैसा बनाना एक आर्ट है। इसमें माहिर हुए बड़ा फंड बनाना काफी मुश्किल है। कई लोग लोग कैजुअल इनवेस्टर होते हैं। कभी कुछ स्टॉक्स खरीद लेते हैं, कभी थोड़ा-बहुत पैसा क्रिप्टो या ऐसी किसी अन्य निवेश में लगा देते हैं। कुछ निवेश सही साबित होते, तो कुछ में नुकसान भी झेलना पड़ता। अगर आप पैसे बैंक में जमा करते हैं, तो उस पर कोई खास रिटर्न मिलता है। फिर भी ऐसा करके 30-32 साल की उम्र तक कई लोग 20 लाख रुपये की बचत कर लेते हैं।
लेकिन, असल इसके बाद सवाल खड़ा होता है कि इस 20 लाख रुपये को 1 करोड़ कैसे बनाएं। यह सवाल इसलिए भी अहम होता है क्योंकि उम्र के इस पड़ाव पर जिम्मेदारियों को बोझ बढ़ना भी शुरू हो जाता है। जैसे कि शादी, बीवी-बच्चे और बुजुर्ग होते मां-बाप की देखभाल। आपकी जोखिम लेने की क्षमता भी कम हो जाती है। ऐसे में आपको ऐसी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी की जरूरत पड़ती है, जो आपके 20 लाख को अगले 10 साल में 1 करोड़ में बदल सके। आइए जानते हैं कि इसके लिए निवेश का प्लान कैसे बनाएं।
कैसे बनाएं सही इन्वेस्टमेंट प्लान?
लॉन्ग-टर्म अप्रोच अपनाएं: अगर बड़ी रकम चाहिए, तो सिर्फ शॉर्ट-टर्म गेन के लिए पैसा न लगाएं, बल्कि लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पर फोकस करें।
SIP शुरू करें: आपको स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में SIP के जरिए नियमित निवेश करना चाहिए। इससे जोखिम कम होगा और रिटर्न स्टेबल मिलेगा।
इमरजेंसी फंड तैयार करें: पहले 6 महीने के खर्च जितनी रकम एक अलग खाते में रखें, ताकि किसी आपात स्थिति में निवेश को नुकसान में न बेचना पड़े।
डाइवर्सिफिकेशन: अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करें, यानी सिर्फ स्टॉक्स और क्रिप्टो तक सीमित न रहते हुए गोल्ड, बॉन्ड्स और रियल एस्टेट में भी निवेश करें।
₹20 लाख कैसे बनेगा ₹1 करोड़
अगर आपको अपने निवेश पर सालाना 12-15% का औसत रिटर्न मिलता है, तो अगले 9-10 साल में आपके ₹20 लाख सीधे ₹1 करोड़ में बदल सकते हैं। आइए इसे बेहतर तरीके से समझते हैं: