31 July Deadline: अगर आप सरकार स्कीमों का फायदा उठाना चाहते हैं या जुर्माने से बचना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले यह काम जरूर निपटा लें। महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय की जाती है। ज्यादातर कंपनियां दाम बढ़ाती है, तो ऐसे में अगर आप सस्ता सिलेंडर पाना चाहते हैं, तो 31 जुलाई तक बुक कर लें। साथ ही अगर 3 फ्री सिलेंडर पाना चाहते हैं, तो बचे 5 दिनों में यह काम निपटा लें। साथ ही जुर्माने से बचने के लिए अपनी ITR 31 जुलाई से पहले फाइल कर दें।
बदल जाएगी सिलेंडर की कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतें तय होती है। 1 अगस्त को पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिलेंडर के रेट तय करेंगी। इस बार उम्मीद है कि कंपनियां रेट बढ़ा सकती है। ऐसे में अगर आप सस्ते में सिलेंडर पाना चाहते हैं तो 5 दिनों के अंदर बुकिंग करा लें।
राशन कार्ड होल्डर को मिलेंगे 3 फ्री सिलेंडर
सरकार की तरफ से दिये जाने वाले फ्री गैस सिलेंडर आप भी ले सकते हैं। अगर आपके पास भी अन्त्योदय कार्ड हैं तो आप फ्री सिलेंडर का लाभ उठा सकते हैं। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, राशन कार्डधारक को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। सरकार ने मुफ्त सिलेंडर पाने के लिए कुछ नए नियम भी जोड़ दिये हैं। इन नियमों के पालन के बाद ही लोगों को मुफ्त सिलेंडर मिल पाएंगे। सरकार के फ्री तीन गैस सिलेंडर का लाभ के लिए कुछ शर्तों का पूरा होना अनिवार्य है। पहला, लाभार्थी को उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है। दूसरा, इसके लिए अंत्योदय राशन कार्ड धारकों का गैस कनेक्शन कार्ड से लिंक होना जरूरी है। ये लिंक 31 जुलाई 2022 तक कराना है। हालांकि, हो सकता है सरकार इस डेडलाइन को बढ़ा दे।
31 जुलाई तक अपना ITR फाइल कर दें, अगर आप फाइल करने से चुक गए तो आपका जुर्माना भरना पड़ सकता है।