Get App

5 और 10 रुपये के ये सिक्के करा सकते हैं 10 लाख की कमाई, जानें कैसे

क्या आपको भी पुराने नोट या सिक्के इकट्ठा करने का शौक है। ये शौक आपको लखपति बना सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2021 पर 3:56 PM
5 और 10 रुपये के ये सिक्के करा सकते हैं 10 लाख की कमाई, जानें कैसे

क्या आपको भी पुराने नोट या सिक्के इकट्ठा करने का शौक है। ये शौक आपको लखपति बना सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कोरोनाकाल में आप इन पुराने सिक्कों और नोट से कैसे कमाई कर सकते हैं। आप अपनी गुल्लक, लॉकर में रखें पुराने सिक्कों और नोटों के जरिये घर बैठे कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप कैसे 5 रुपये और 10 रुपये के खास सिक्के से घर बैठे लाखों रुपये तक कैसे कमा सकते हैं।

पुरानी या रेयर करेंसी से करें कमाई

अपनी गुल्लक या लॉकर में रखें पुराने 5 और 10 रुपये के सिक्कों पर नजर डालें। ये सिक्के भले ही अब चलन में न हो लेकिन ये आपका बड़ा फायदा कर सकते हैं। ये पुराने नोट और सिक्के अपनी दादी या नानी के पर्स में भी देख सकते हैं। इन पुराने सिक्कों को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। ऐसी एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में काफी मांग होती है।

सिर्फ 50 पैसे का यह एक सिक्का आपको रातों रात बना देगा लखपति, जानिए कैसे ?

ये सिक्का बना सकता है लखपति

इस समय कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां पुराने नोट और स‍िक्‍कों की सेल होती है। यहां आप सिक्के बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं। आपको 10 या 5 रुपये का वह सिक्का चाहिए, जिस पर वैष्णों माता की तस्वीर बनी हो। अगर आपके पास माता वैष्णो देवी के 5 और 10 के सिक्के हैं तो आप इनको बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इन सिक्कों को 2002 में जारी किया गया था। इन सिक्कों को ऑक्शन में बेचकर आप 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

कहां बेच सकते हैं ये सिक्के?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें