5 Days Working in Banks: बैंकों में सोमवार से शुक्रवार तक होगा काम! हफ्ते में 2 दिन बंद रहेंगे बैंक- सरकार ने कही ये बात

5 Days Working in Banks: देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि बैंकों में पांच दिन वर्किंग होगा? अभी तक देश में बैंकों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। जो लोग वर्किंग हैं, वह बैंक जाकर निपटाने वाला काम शनिवार के दिन जाकर निपटाते हैं

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
5 Days Working in Banks: देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि बैंकों में पांच दिन वर्किंग होगा?

5 Days Working in Banks: देश के करोड़ों बैंक ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि बैंकों में पांच दिन वर्किंग होगा? अभी तक देश में बैंकों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। जो लोग वर्किंग हैं, वह बैंक जाकर निपटाने वाला काम शनिवार के दिन जाकर निपटाते हैं। अगर बैंकों में 5 दिन वर्किंग हुआ, तो सबसे ज्यादा असर वर्किंग लोगों पर होगा। हालांकि, इससे बैंक कर्मचारियों को राहत मिलेगी और उनकी वर्क क्वालिटी बेहतर होगी। सरकार ने अब बताया है कि देश में 5 दिन वर्किंग कब से होगा?

सरकार ने दी जानकारी

सरकार ने संसद में बताया है कि बैंकों में 5 दिन का कामकाजी हफ्ता लागू करने का प्रस्ताव फिलहाल विचाराधीन है। इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने सभी शनिवार को बैंक बंद रखने की सिफारिश की है। अभी सरकार इस पर सोच-विचार कर रही है।


क्या है प्रस्ताव?

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC) ने यह मांग की है कि बैंक सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही खुले रहें। उनका कहना है कि इससे कर्मचारियों की सेहत, काम की क्वालिटी और मनोबल में सुधार होगा। आज के समय में कई देशों और प्राइवटे सेक्टर में यह व्यवस्था अपनाई जा चुकी है।

अभी सरकारी बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। बाकी शनिवार को बैंक सामान्य रूप से काम करते हैं। यह नियम 2015 में लागू किया गया था। राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस मुद्दे पर संसद में सवाल पूछे। उन्होंने जाना चाहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर क्या कर रही है, क्या स्टाफ की कमी से यह रुका है और आगे की योजना क्या है।

सरकार का जवाब

सरकार ने जवाब में कहा कि IBA का प्रस्ताव विचार में है। साथ ही बताया कि हर बैंक अपनी जरूरत के मुताबिक स्टाफ की भर्ती करता है। 31 मार्च 2025 तक 96% पद भरे हुए हैं, बाकी खाली पदों के पीछे रिटायरमेंट या इस्तीफे जैसी सामान्य वजहें हैं।

क्या जल्द मिलेगी राहत?

फिलहाल सभी शनिवार की छुट्टी पर कोई पक्की तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन यह जरूर है कि सरकार और IBA इस मुद्दे को गंभीरता से देख रहे हैं। आने वाले समय में कोई ठोस फैसला हो सकता है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते दो दिन की छुट्टी मिलेगी।

सरकार घर खरीदने के लिए महिलाओं की करती है ये 4 मदद, जानिये महिलाएं कैसे उठा सकती हैं फायदा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 30, 2025 12:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।