प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए 35,440 करोड़ रुपये की दो बड़ी कृषि योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही भारत की IT और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में भी बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। भारतीय IT सेक्टर में इस साल "साइलेंट लेऑफ" यानी चुपचाप नौकरियों की कटौती का खतरा बढ़ गया है, जिसमें लगभग 50,000 नौकरियां इस साल खत्म हो सकती हैं।