Credit Cards

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को लगेगा झटका! सरकार ने 18 महीने के DA एरियर पर कही ये बात

7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगने वाला है। बजट से पहले सरकार को डीए एरियर देने को लेकर 2 प्रपोजल मिले थे। दरअसल, कोरोना के समय में सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness Allowance -DA) नहीं बढ़ाया था।

अपडेटेड Aug 09, 2024 पर 6:14 PM
Story continues below Advertisement
7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगने वाला है।

7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को झटका लगने वाला है। बजट से पहले सरकार को डीए एरियर देने को लेकर 2 प्रपोजल मिले थे। दरअसल, कोरोना के समय में सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता (Dearness Allowance -DA) नहीं बढ़ाया था। कर्मचारी लंबे समय से ये 18 महीने के डीए एरियर का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक 18 महीने का बकाया एरियर नहीं मिला है। अब सरकार ने दूसरी पर डीए एरियर पर ये बात कही है।

क्या है 18 महीने का डीए एरियर?

केंद्र सरकार साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाती लेकिन कोविड के समय में सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक कोई भी महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया था। इसके बाद सरकार ने 1 जुलाई 2021 को महंगाई भत्ते में सीधे 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। तब महंगाई भत्ता 17 फीसदी था, जिसे 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया। इसके बाद डीए 17 फीसदी से बढ़कर 28 फीसदी हो गया। हालांकि, इस बीच में सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर 30 जून तक के महंगाई भत्ते के लिए कुछ नहीं कहा। तभी से केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार से इस 18 महीने के डीए एरियर की मिलने की उम्मद है। अब एक बार फिर सरकार ने इसे देने से मना कर दिया है।


सरकार ने 18 महीने के डीए एरियर पर कहा ये?

सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि अर्थव्यवस्था की हालत सुधरने पर सरकार 18 महीने का डीए एरियर देगी लेकिन ऐसा नहीं लग रहा है। दरअसल, संसद में एक बार फिर दो सदस्योंने सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाये के बारे में पूछा। इसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 18 महीने के महंगाई भत्‍ते और महंगाई राहत देने के संबंध में कई एप्लिकेशन और प्रपोजल आए लेकिन इसे देने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। सरकार 18 महीने के डीए एरियर और डीए राहत (Dearness Relief - DR) देने पर विचार नहीं कर रही है।

RBI घरेलू म्यूचुअल फंडों के विदेश में निवेश करने की लिमिट बढ़ा सकता है, जानिए इसकी वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।