7th Pay Commission: क्या बढ़ जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का पैसा? बेसिक सैलरी से जुड़ जाएगा DA!

7th Pay Commission: साल 2024 की शुरुआत में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 50% तक पहुंच गया। पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के कई अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ते या महंगाई राहत (Dearness Relief) की अगली बढ़ोतरी के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की बेसिक सैलरी बढ़ गई

अपडेटेड Jun 05, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
7th Pay Commission: साल 2024 की शुरुआत में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 50% तक पहुंच गया।

7th Pay Commission: साल 2024 की शुरुआत में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 50% तक पहुंच गया। पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के कई अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। अब ऐसी मीडिया रिपोर्टें आई हैं कि महंगाई भत्ते या महंगाई राहत (Dearness Relief) की अगली बढ़ोतरी के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की बेसिक सैलरी बढ़ गई है। आमतौर पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए और डीआर जुलाई से बढ़ता है। डीए और डीआर के 50% की सीमा को छूने के साथ, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि डीए और डीआर ऑटोमेटिकली बेसिक सैलरी में जुड़ जाएगा। इससे देश के लाखों केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी। क्या केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स जुलाई 2024 से बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं? क्या ऐसे में ये बदलाव आगे होगा? यही सवाल लाखों केंद्रीय सरकार के कर्मचारी पूछ रहे हैं।

क्या बेसिक सैलरी में जुड़ जाएगा DA और DR?

अटकलें तब शुरू हुईं जब 50% की सीमा पार करने के बाद डीए को बेसिक सैलरी को जोड़ने का मुद्दा सामने आया। पांचवें वेतन आयोग की रिपोर्ट (पैरा 105.11) ने डीए को बेसिक सैलरी के साथ विलय करने और इस तरह के विलय को महंगाई सैलरी करार देने की सिफारिश की थी। इस सिफारिश के बाद 2004 में भत्तों और रिटायरमेंट फायदों की कैलकुलेशन के उद्देश्य से महंगाई वेतन बनाने के लिए मूल वेतन के 50% डीए को विलय कर दिया गया था। लेकिन बाद में इमें बदलाव किया गया। हालांकि, ये बदलाव अपने आप नहीं होगा। इस पर सरकार को फैसला लेना होगा।


अभी 50 फीसदी है महंगई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। सरकार ने मार्च में महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था। ये 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया था। हालांकि, DA बढ़कर 50 फीसदी होने पर ये माना जा रहा था कि ये अब बेसिक सैलरी में जुड़ जाएगा और डीए का कैलकुलेशन अलग से किया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं होगा। डीए 50 फीसदी होने पर भी बेसिक सैलरी में नहीं जुड़ेगा। अगली बार भी डीए बढ़ने के बाद भी ये बेसिक सैलरी के आधार पर कैलकुलेट किया जाएगा।

मार्केट में स्मार्ट बनने की कोशिश नहीं करें, जानिए आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 05, 2024 4:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।