7th Pay Commission: केंद्र सरकार बुधवार 12 मार्च को महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। सरकार के इस फैसले से 1.2 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। बुधवार को कैबिनेट की बैठक होनी है, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में 2 बार 1 जनवरी और 1 जुलाई को बढ़ाती है। सरकार ऐलान जब भी करें लेकिन ये लागू इन्हीं तारीख से माना जाता है।
सरकार कितना बढ़ाएगी महंगाई भत्ता
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार होली से पहले महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) सिर्फ 2 फीसदी बढ़ाएगी। महंगाई दर के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में डीए 2% बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। इससे पहले अक्टूबर 2024 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3% की डीए बढ़ोतरी मिली थी, जो 1 जुलाई 2024 से लागू मानी गई थी। उस बढ़ोतरी के बाद डीए 50% से बढ़कर 53% हो गया था।
डीए बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
अगर महंगाई भत्ता (DA) 2% बढ़ता है, तो 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की सैलरी में 360 रुपये मंथली की बढ़ोतरी होगी। अभी 53% डीए के हिसाब से उसे 9,540 रुपये मिल रहा है, लेकिन 2% बढ़ने पर यह 9,900 रुपये हो जाएगा। अगर डीए 3% बढ़ाया जाता है, तो 540 रुपये बढ़कर कुल डीए 10,080 रुपये हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में सीधा फायदा होगा।
डीए कैसे तय किया जाता है?
महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) का कैलकुलेशन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के पिछले 12 महीनों के औसत पर निकाला जाता है। केंद्र सरकार हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को डीए रिवाइज करती है, लेकिन इसकी घोषणा आमतौर पर मार्च और सितंबर में होती है। 2006 में सरकार ने डीए की कैलकुलेशन के लिए नया फॉर्मूला अपनाया था, जिससे इसका सही आकलन किया जा सके।
जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा की, जो सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन को रिवाइज करेगा। 7वें वेतन आयोग का पीरियड 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। 8वां वेतन आयोग 2026 से लागू होगा। हालांकि, अभी इसकी शर्तें और सदस्यों की जानकारी सरकार ने जारी नहीं की है।