स्टॉक और म्यूचुअल फंड्स में निवेश आपको करोड़पति बना सकता है, यह तो सब जानते हैं। लेकिन, हर महीने सिर्फ 10,000 रुपये के निवेश से इनवेस्टर के करोड़पति बन जाने के उदाहरण कम ही मिलते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में हर महीने 8,000-10,000 रुपये का रेगुलेर इनवेस्टमेंट सच में आपको करोड़पति बना सकता है। अगर आप हर महीने सिप से निवेश कर रहे हैं तो आपको इस निवेश को करते रहना होगा। अगर आपने अब तक म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीम में निवेश शुरू नहीं किया है तो आपको इसकी शुरुआत जल्द कर देनी चाहिए। आइए अब उस स्कीम के बारे में बताते हैं जिसने सिप के निवेशकों को करोड़पति बनाया है।
लॉर्जकैप और मिडकैप स्टॉक्स में निवेश
इस फंड का नाम SBI Large and Midcap Fund है। एसबीआई म्यूचुअल फंड की इस स्कीम की शुरुआत 1993 में हुई थी। यह ओपन एंडेड इक्विटी फंड है। यह फंड लार्जकैप और मिडकैप दोनों ही तरह की कंपनियों में निवेश करता है। शुरुआत से अब तक इस स्कीम का रिटर्न 13.33 फीसदी है, जो काफी अट्रैक्टिव है। इस स्कीम को अपने कम से कम 35 फीसदी फंड का निवेश लार्जकैप स्टॉक्स में करना जरूरी है। इतना ही निवेश (35%) मिडकैप में करना जरूरी है।
30 फीसदी फंड का निवेश डायवर्सिफिकेशन के लिए
एसबीआई लार्जकैप एंड मिडकैप फंड की स्ट्रेटेजी ग्रोथ और वैल्यू इनवेस्टिंग की होती है। साथ ही यह फंड अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश के लिए टॉप-डाउन और बॉटम-अप एप्रोच का इस्तेमाल करता है। इस फंड के पास अपना 30 फीसदी फंड अपनी इच्छा के हिसाब से निवेश करने की आजादी है। वह अपना 30 फीसदी फंड स्मॉलकैप स्टॉक्स, डेट इंस्ट्रूमेंट्स और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में कर सकता है। इससे इस फंड को डायवर्सिफिकेशन में मिदद मिलती है।
10000 का सिप 32 साल में 6.75 करोड़ बना
अगर आपने इस स्कीम का शुरुआत से इसमें हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 6.75 करोड़ रुपये हो गया होता। यह 15.71 फीसदी का रिटर्न है। अलग-अलग टाइम फ्रेम में भी इस फंड का रिटर्न शानदार रहा है। 15 साल में इसका रिटर्न 15.6 फीसदी है। 10 साल में इसका रिटर्न 15.57 फीसदी है। 5 साल में इसका रिटर्न 18.44 फीसदी है। 3 साल में इसका रिटर्न 13.65 फीसदी है। यह इसके बेंचमार्क Nifty Large Midcap 250 TRI के रिटर्न से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड निवेशकों का करीबी फ्रेंड बनेगा 'MITRA', जानिए इसके फायदें
इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा निवेश
एसबीआई म्यूचुअल फंड देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 31 जनवरी, 2025 को 28,681 करोड़ रुपये था। सौरव पंत सितंबर 2026 से इस फंड का प्रबंधन कर रहे हैं। इस फंड ने HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, RIL, Abbott India जैसे दिग्गज शेयरों में निवेश किया है। फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों में इसका 26 फीसदी निवेश है।