Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की महिलाएं करा लें लाडकी बहिन योजना के लिए e-KYC, ये है तरीका

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना से जुड़ी लाखों महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी अपडेट है। सरकार ने साफ कर दिया है कि 18 नवंबर 2025 तक सभी लाभार्थी महिलाओं को e-KYC पूरा करना ही होगा

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना से जुड़ी लाखों महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी अपडेट है।

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की लाडकी बहिन योजना से जुड़ी लाखों महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी अपडेट है। सरकार ने पहले 18 नवंबर 2025 तक सभी लाभार्थी महिलाओं को e-KYC पूरा करने के लिए कहा था लेकिन अब डेट आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। अगर समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो हर महीने मिलने वाला 1,500 रुपये मिलने बंद हो जाएंगे। 

यह योजना जून 2024 में शुरू हुई थी और फिलहाल करीब 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं इसका फायदा ले रही हैं। अमाउंट हर महीने सीधे बैंक खाते में DBT के जरिए भेजी जाती है। सरकार का कहना है कि अब आगे से पेमेंट केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनकी e-KYC अपडेट हो चुका है।

e-KYC जरूरी क्यों है?

पैसा सिर्फ सही लाभार्थियों तक पहुंचे।

फर्जी आवेदन, डुप्लीकेट एंट्री या गलत खातों में भेजने की समस्या खत्म हो।


आधार प्रमाणीकरण के जरिए DBT प्रक्रिया और मजबूत बन सके।

सितंबर 2025 के आदेश में सरकार ने कहा था कि Aadhaar Act 2016 की धारा 7 के तहत किसी भी सरकारी आर्थिक लाभ के लिए आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य है।

UIDAI ने महिला एवं बाल विकास विभाग को Sub-AUA/Sub-KUA की अनुमति भी दे दी है, यानी विभाग खुद e-KYC कर सकता है।

घर बैठे ऐसे पूरा करें Ladki Bahin Yojana का e-KYC

लाभार्थी महिलाएं मोबाइल या कंप्यूटर से सिर्फ कुछ मिनट में प्रक्रिया खत्म कर सकती हैं।

स्टेप 1

योजना की वेबसाइट खोलें ladakibahin.maharashtra.gov.in

स्टेप 2

होमपेज पर दिख रहे e-KYC बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3

अपना आधार नंबर, कैप्चा भरें और Send OTP दबाएं।

स्टेप 4

सिस्टम पहले बताएगा कि आपकी e-KYC पहले से पूरी है या नहीं।

अगर पूरी है, तो संदेश आएगा e-KYC already completed

स्टेप 5

अगर आधार योजना की पात्र सूची में नहीं मिलता, तो यह मैसेज दिखाई देगा

Aadhaar number is not in the eligible list

स्टेप 6

OTP मिलने पर उसे दर्ज करें और सबमिट कर दें।

स्टेप 7

अब सिस्टम पति या पिता का आधार नंबर मांगेगा।

आधार डालें - कैप्चा भरें - Send OTP करें - OTP डालकर सबमिट करें।

स्टेप 8

अंत में आपको दो चीजें चुननी होंगी

अपनी जाति श्रेणी

दो घोषणाएं

परिवार में कोई सरकारी नौकरी/पेंशन वाला नहीं

परिवार में केवल 1 विवाहित और 1 अविवाहित महिला ही लाभ ले रही है

सबमिट करते ही स्क्रीन पर मैसेज आएगा

Success – Your e-KYC verification has been successfully completed.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।