7th Pay Commission DA Hike Update: आज मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ा दिया है। अभी तक कर्मचारियों को 46 फीसदी की हर से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) दे रहा था जिसे बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स का महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी।
सरकार साल में 2 बार बढ़ाती है DA
डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी की जाती है, जो जनवरी और जुलाई से प्रभावी होती है। डीए और महंगाई राहत (डीआर) में बढ़ोतरी की मात्रा केंद्र सरकार द्वारा अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा के आधार पर तय की जाती है। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) का 12 महीने का औसत 392.83 रहा। इसके मुताबिक डीए मूल वेतन का 50.26 फीसदी आ रहा था।
1 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को होगा फायदा
अक्टूबर 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया था। मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए अगली डीए बढ़ोतरी 4 फीसदी बढ़ने स 50 फीसदी हो गया है। सरकार के इस फैसले ने देश के 1 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स को फायदा होगा।
मिलेगा 2 महीने का DA एरियर
सरकार की तरफ से की गई डीए बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी। यानी, मार्च की सैलरी में दो महीने जनवरी और फरवरी का डीए एरियर भी साथा आएगा। मार्च में आने वाली सैलरी तीन महीने के बढ़े डीए के साथ आएगी। वित्ती वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को कर्मचारियों की बंपर सैलरी आने वाली है।