8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। 8वें वेतन आयोग में उनका फिटमैंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ सकता है। फिटमैंट फैक्टर के आधार पर ही कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को कैलकुलेट किया जाता है। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, फिलहाल यह फिटमैंट फैक्टर 2.57 गुना है। हालांकि 8वें वेतन आयोग में इसे बढ़ाकर 2.86 गुना किया जा सकता है। नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (कर्मचारी पक्ष) शिव गोपाल मिश्रा ने यह संकेत दिया है।