Get App

Online Aadhaar Apply: घर बैठे बनवा सकते हैं आधार कार्ड, जानिए पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

Online Aadhaar Apply: अब आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी कतारों की जरूरत नहीं। अब घर बैठे सारा प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। इस दौरान किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, किन बातों का ख्याल रखना होगा? आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड May 14, 2025 पर 9:19 PM
Online Aadhaar Apply: घर बैठे बनवा सकते हैं आधार कार्ड, जानिए पूरा ऑनलाइन प्रोसेस
नया आधार बनवाने के लिए आवेदन की शुरुआत आप UIDAI की वेबसाइट से कर सकते हैं।

Online Aadhaar Apply: आधार कार्ड आज हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी योजनाओं से लेकर निजी सेवाओं तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास आधार नहीं है, तो आप इसकी प्रक्रिया घर बैठे शुरू कर सकते हैं। हालांकि, बायोमेट्रिक प्रक्रिया के लिए आपको एक बार नजदीकी आधार केंद्र जाना जरूरी रहेगा।

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने प्रक्रिया को इतना आसान बना दिया है कि आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, फॉर्म भर सकते हैं और अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का चयन कर सकते हैं।

आधार कार्ड क्यों है जरूरी?

बैंक खाता खोलना हो, सिम कार्ड लेना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो- हर जगह आधार की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा पेंशन योजनाओं, छात्रवृत्तियों और सब्सिडी जैसी सुविधाओं में भी आधार अहम भूमिका निभाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें