Aadhaar App: सरकार ने आधार ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। यह ऐप अधिक मजबूत प्राइवेसी और आधार से जुड़ी सेवाओं तक आसान पहुंच का वादा करता है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नए ऐप के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, 'अब आधार वेरिफिकेशन उतना ही आसान है, जितना एक UPI पेमेंट करना।'
नए आधार ऐप में क्या है खास?
इस ऐप को UIDAI की मदद से बनाया गया है। इसमें Face ID और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल किया गया है। इससे रीयल-टाइम ऑथेंटिकेशन मुमकिन होता है। इसमें QR कोड स्कैनिंग के जरिए फटाफट वेरिफिकेशन की सुविधा भी है।
इसकाम मतलब है कि अब ट्रैवल, होटल चेक-इन या शॉपिंग के दौरान Aadhaar की फोटोस्टेट कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ QR कोड स्कैन करें और पहचान वेरीफाई हो जाएगी।
इन बातों का भी रखें ध्यान
सरकार इस ऐप को बीटा टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए जारी करेगी। इस कदम से आधार के इस्तेमाल को सरल बनाने और डेटा सुरक्षा को मजबूत करने की उम्मीद है।