Credit Cards

Aadhar: शनिवार तक करा सकते हैं आधार में फ्री अपडेट, अगर बदला है घर? तो उठाएं फायदा

Aadhar: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्डहोल्डर्स के लिए फ्री अपडेट सर्विस की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 तय कर रखी है। यानी, आधार में जानकारी को फ्री अपडेट कराने के लिए शनिवार तक का ही समय है

अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 6:46 PM
Story continues below Advertisement
Aadhar: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्डहोल्डर्स के लिए फ्री अपडेट सर्विस की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 तय कर रखी है।

Aadhar: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्डहोल्डर्स के लिए फ्री अपडेट सर्विस की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 तय कर रखी है। यानी, आधार में जानकारी को फ्री अपडेट कराने के लिए शनिवार तक का ही समय है। तीन दिन में आधार कार्डहोल्डर्स अपनी नई जानकारी जैसे नया पता, मुफ्त में ऑनलाइन myAadhaar पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं। यह सर्विस उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जिन्होंने हाल ही में शहर बदला है या अपना घर बदला है। वह अपना एड्रेस आधार में अपडेट कराना चाहते हैं, तो इस मुफ्त सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। UIDAI ने वैसे भी 10 साल पुराने आधार को अपडेट कराने के लिए कहा है। ताकि, UIDAI के पास आधार कार्डहोल्डर्स की सही और अपडेटेड जानकारी हो।

कैसे सबमिट करें डॉक्यूमेंट?

जिन्हें ऑफलाइन डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत है, वे Bhuvan Aadhaar Portal पर जाकर अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी ले सकते हैं। पोर्टल पर ‘Centres Nearby’ टैब पर क्लिक करके जगह का नाम डालें या Search by PIN Code के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार सेंटर्स ढूंढ सकते हैं।


क्या मोबाइल नंबर और जन्म तिथि ऑनलाइन अपडेट हो सकते हैं?

UIDAI के अनुसार mAadhaar ऐप के माध्यम से नाम, जन्म तिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अपडेट नहीं की जा सकती है। फिलहाल, केवल एड्रेस अपडेट करने की सर्विस मिल रही है। 14 दिसंबर के बाद, अपडेट कराने पर शुल्क लगेगा। इसलिए आधार धारक जल्द से जल्द अपनी जानकारी अपडेट करवा लें।

ऑनलाइन आधार अपडेट करने का तरीका

आप घर बैठे अपने आधार कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं।

UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगिन करें।

अपडेट सेक्शन चुनें: ‘माय आधार’ के तहत ‘अपडेट योर आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

डिटेल्स अपडेट करें: ‘अपडेट आधार डिटेल्स (ऑनलाइन)’ और फिर ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ पर क्लिक करें।

ओटीपी से लॉगिन करें: अपना आधार नंबर और कैप्चा भरें, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी का उपयोग करके लॉगिन करें।

जानकारी भरें: नाम, पता, या जन्मतिथि जैसी जानकारी अपडेट करें।

डॉक्यूमेंट अपलोड करें: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें।

URN सेव करें: प्रोसेस पूरा होने के बाद अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) को सेव करें।

किन बदलावों के लिए सेंटर जाना होगा?

कुछ बदलाव ऑनलाइन संभव नहीं हैं और इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। नीचे दी जानकारी अपडेट कराने के लिए सेंटर जाना ही होगा।

बायोमेट्रिक अपडेट: आईरिस, फिंगरप्रिंट, मोबाइल नंबर, या फोटो अपडेट करने के लिए।

जन्मतिथि और लिंग: ये अपडेट केवल एक बार किए जा सकते हैं।

ऑफलाइन अपडेट फीस: ऑफलाइन अपडेट के लिए शुल्क चुकाना होगा।

ऑफलाइन अपडेट करने का तरीका

UIDAI की वेबसाइट से आधार अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें।

इसे भरकर नजदीकी आधार केंद्र पर जमा करें।

बायोमेट्रिक सबमिशन के लिए डेटा दें।

अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) की स्लिप प्राप्त करें।

15 दिसंबर को है एडवांस टैक्स की डेडलाइन, उस दिन है संडे! क्या सोमवार 16 दिसंबर को कर सकते 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।