Driving License: अब मिनटों में जोड़ें ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर वो भी घर बैठे, नहीं लगना पड़ेगा RTO की लाइन में... जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

DL Link with Mobile Number: ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करने से आपको रिन्यूअल, ई-चालान, और अन्य जरूरी नोटिफिकेशन सीधे मोबाइल पर मिलेंगे। इसे आप ऑनलाइन परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने लाइसेंस नंबर और OTP के जरिए घर बैठे मिनटों में आसानी से अपडेट कर सकते हैं।​

अपडेटेड Oct 31, 2025 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करना आजकल बेहद जरूरी हो गया है। अगर अभी तक आपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मोबाइल नंबर नहीं जोड़ा है, तो अब यह काम घर बैठे चंद मिनटों में कर सकते हैं। पहले इसके लिए आपको RTO ऑफिस जाना पड़ता था, फॉर्म भरने पड़ते थे और लंबी कतार में इंतजार करना पड़ता था। लेकिन डिजिटल इंडिया की इस पहल के तहत अब ये प्रोसेस बेहद आसान हो गया है।

क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर लिंक करना?

बहुत से लोग सोचते हैं कि इससे क्या फर्क पड़ेगा? लेकिन असल में मोबाइल नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस लिंक होने पर आपको ऑनलाइन सर्विसेज, रिन्यूअल, पता बदलने, लाइसेंस डिटेल्स चेक करने जैसी तमाम सुविधाएं डायरेक्ट मिलती हैं। इसके अलावा, गाड़ी चलाते समय कोई दिक्कत आए तो RTO द्वारा भेजे गए OTP और नोटिफिकेशन तुरंत आपके पास पहुंच जाते हैं। अगर मोबाइल लिंक नहीं है, तो जरूरी सूचना तक कभी-कभी पहुंचना मुश्किल हो जाता है।

कैसे जोड़ें मोबाइल नंबर?

आजकल मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं:


- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित RTO की साइट पर जाना होगा।

- वहां 'Update Mobile Number' या 'Link Mobile Number' का विकल्प चुनें।

- अपनी ड्राइविंग लाइसेंस डिटेल्स और अन्य जरूरी जानकारी भरें।

- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP जनरेट करें।

- OTP डालने के बाद आपका नंबर सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।

- कभी-कभी OTP धीरे आता है या वेबसाइट एरर देती है, तो दोबारा कोशिश करें।

- ध्यान रखें, सिर्फ अपना निजी नंबर जोड़ें और OTP किसी से साझा न करें।

ऑनलाइन प्रोसेस के फायदे

- लाइसेंस से जुड़े अपडेट्स, नवीनीकरण या कोई दस्तावेज तुरंत मोबाइल पर मिलेगा।

- लाइसेंस गुम या चोरी हो जाए तो रिकवरी में आसानी होगी।

- फर्जीवाड़े से बचाव करें और सिर्फ आपके मोबाइल पर सर्विस एक्टिव रहेगी।

- समय और पैसे की बचत साथ ही ऑनलाइन सब कुछ घर बैठे, लाइन में लगने की जरूरत नहीं।

नए नियम 1 नवंबर से

नवंबर महीने में बैंकिंग, आधार कार्ड, GST समेत तमाम नए नियम लागू हो रहे हैं। ऐसे में अपने डॉक्युमेंट्स अपडेट रखना बेहद जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर जोड़ना भी इसी प्रोसेस का हिस्सा है, ताकि कोई भी जरूरी सुविधा या बदलाव का लाभ आप आसानी से ले सकें।

वेबसाइट में कभी-कभी एरर या OTP में देरी हो सकती है, धैर्य रखें और अपना OTP किसी को साझा न करें। सिर्फ अपनी सही डिटेल्स और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर ही डालें, इससे आपके डाटा की सुरक्षा बनी रहेगी। ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर जोड़ना अब आपके लिए आसान हो गया है। डिजिटल दौर का ये छोटा सा बदलाव आपको कई बड़ी दिक्कतों से बचा सकता है और लाइसेंस की सारी सुविधाएं झटपट आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।