गर्मी का मौसम अपने चरम पर है और दिन में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल दिन-रात लगातार हो रहा है, जिससे हर घर का बिजली बिल कई गुना बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सरकार ने आम लोगों से एक छोटा-सा बदलाव करने की अपील की है, जिससे न केवल बिजली की खपत कम होगी बल्कि जेब पर बिजली के बिल का असर कम होगा।
