AC Tips: गर्मी के मौसम में AC अब हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन गया है। ज्यादातर लोग AC का कूल मोड इस्तेमाल करते हैं ताकि जल्दी से कमरा ठंडा हो जाए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC में एक और मोड होता है, ड्राई मोड। ये ड्राई मोड आपका कमरा बारीश वाले नमी (humidity) के मौसम में कमरा ठंडा करने के साथ आपके बिजली के बिल को कम करेगा।
जब आप AC का Dry Mode ऑन करते हैं, तो AC का कंप्रेसर और फैन धीमी गति से काम करते हैं। इस मोड में, AC कमरे की हवा से नमी खींचता है, जिससे हवा कम चिपचिपी और ज्यादा आरामदायक लगती है। हालांकि, यह मोड कमरे के तापमान को ज्यादा नहीं घटाता, लेकिन हवा को हल्का और साफ बना देता है।
Dry Mode का इस्तेमाल कब करें?
Dry Mode का सही फायदा तब होता है जब मौसम ज्यादा गर्म नहीं हो, लेकिन हवा में नमी बहुत हो। जब बाहर ह्यूमिडिटी वाला होता है। जैसे मानसून के दिनों में या समुद्र के पास के इलाकों में। ऐसे समय में Cool Mode की बजाय Dry Mode ज्यादा असरदार होता है।
हवा से नमी हटाता है, जिससे चिपचिपाहट कम होती है। फफूंदी (mold) और बैक्टीरिया की ग्रोथ को रोकता है। हवा को फ्रेश और साफ बनाता है। बिजली की खपत कम करता है, जिससे बिल कम आता है।
Dry Mode से बिजली की सेविंग कैसे होती है?
Cool Mode में AC बहुत तेज चलता है और ज्यादा बिजली खर्च करता है। वहीं, Dry Mode में AC सिर्फ नमी हटाने पर फोकस करता है, जिससे कंप्रेसर और फैन धीमे चलते हैं और कम बिजली लगती है। इस तरह आपको ठंडक तो मिलती है, लेकिन बिजली का बिल भी कंट्रोल रहता है। Dry Mode पूरी तरह ठंडा नहीं करता, लेकिन अगर आप सिर्फ चिपचिपी हवा से परेशान हैं और ज्यादा ठंडक नहीं चाहिए, तो ये मोड आपके लिए सही है। अगर आप हर महीने बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं, तो इस ह्यूमिडिटी के मौसम में ड्राइ मोडी में एसी चलाएं।