जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते प्लान, कीमत 149 रुपये से शुरू, कॉल और डेटा मुफ्त

Airtel Vs Jio Vs Vodafone Idea: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास कई सस्ते प्लान है जिनकी कॉस्ट 200 रुपये से कम है। एयरटेल का एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान 155 रुपये का है। जियो का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है जिसमें 20 दिन वैलिडिटी मिलती है। वोडाफोन आइडिया के पास भी 149 रुपये का प्लान है

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Airtel Vs Jio Vs Vodafone Idea: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास कई सस्ते प्लान है जिनकी कॉस्ट 200 रुपये से कम है।

Airtel Vs Jio Vs Vodafone Idea: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास कई सस्ते प्लान है जिनकी कॉस्ट 200 रुपये से कम है। एयरटेल का एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान 155 रुपये का है। जियो का सबसे सस्ता प्लान 149 रुपये का है जिसमें 20 दिन वैलिडिटी मिलती है। वोडाफोन आइडिया के पास भी 149 रुपये का प्लान है। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल और फायदों के बारे में..

रिलायंस जियो का 149 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 149 Plan)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) के सबसे सस्ते प्लान की गिनती में 149 रुपये का प्लान आता है। जियो के 149 रुपये के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। ग्राहकों को 1 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है। यानी, इस प्लान में 20GB डेटा मिलेगा। ये प्लान उन ग्राहकों को लिए सही है जिन्हें बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती और जो बहुत महंगा रिचार्ज नहीं कराना चाहते। इस प्लान में 100 SMS की सर्विस भी मुफ्त मिलती है। ये प्लान आप ऑनलाइन पेटीएम या जियो ऐप से खरीद सकते हैं।


एयरटेल का 155 रुपये का प्लान

एयरटेल अब 155 रुपये के प्लान में ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे रहा है। एयरटेल 155 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और 1GB इंटरनेट डेटा मिलता है। अब ये प्लान एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान है। यानी, अब ग्राहकों को कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा। इसके अलावा Airtel के 155 रुपये वाले प्लान में Wynk Music और हेलोट्यून्स का लाभ भी मिलता है।

वोडाफोन आइडिया का 155 रुपये का प्लान

वोडाफोन आइडिया के 149 रुपये के रिचार्ज प्लान पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1 GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिनों की है। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया का 155 रुपये के रिचार्ज प्लान पर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1 GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है।

Hot Stocks Today : इन 3 स्टॉक्स में हो सकती है मोटी कमाई, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 03, 2024 11:33 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।