Bank Holiday: आज शनिवार 6 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, ईद-ए-मिलाद और इंद्रजात्रा जैसे त्योहारों की वजह से जम्मू, रायपुर, गंगटोक और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बाकी जगहों पर बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि यह महीने का पहला शनिवार है और इस दिन बैंकिंग सेवाएं आमतौर पर चालू रहती हैं। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना है, तो निकलने से पहले अपने शहर की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
ईद-ए-मिलाद मुस्लिम समुदाय के लिए खास दिन होता है, जिसे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग नमाज अदा करते हैं, जुलूस निकालते हैं और पैगंबर की शिक्षाओं को याद करते हैं। दूसरी ओर इंद्रजात्रा खासतौर पर नेपाल और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मनाया जाने वाला त्योहार है, जो भगवान इंद्र की पूजा से जुड़ा है। इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठान और पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो इस त्योहार को और भी खास बना देते हैं।
सितंबर महीने में छुट्टियां
सितंबर महीने में छुट्टियां
3 सितंबर (बुधवार): रांची में कर्मा पूजा।
4 सितंबर (गुरुवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम।
5 सितंबर (शुक्रवार): अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहरों में ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम।
6 सितंबर (शनिवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा।
12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार।
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्रि स्थापना।
23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती।
29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा।
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची सहित कई शहरों में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी।
त्योहारों के अलावा हर महीने की तरह इस बार भी वीकेंड पर छुट्टियां रहेंगी।
इन तारीखों पर पूरे देश में बैंकिंग सर्विस ऑफलाइन नहीं रहेंगी।