एयरटेल का सबसे सस्ता एंट्री लेवल प्लान, सिम को एक्टिव रखने का एक दिन का खर्च आएगा 6 रुपये

Airtel Cheapest Entry Level Plan: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का प्रीपेड यूजर्स के लिए अपना मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान 155 रुपये का है। यानी, वैलिडिटी पाने के लिए एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये का है। एयरटेल के 155 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉल और SMS के फायदे मिलते हैं

अपडेटेड Jan 05, 2024 पर 7:52 PM
Story continues below Advertisement
Airtel का प्रीपेड यूजर्स के लिए अपना मिनिमम मंथली एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान 155 रुपये का है।

Airtel Cheapest Entry Level Plan: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का प्रीपेड यूजर्स के लिए अपना मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान 155 रुपये का है। यानी, वैलिडिटी पाने के लिए एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये का है। एयरटेल के 155 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉल और SMS के फायदे मिलते हैं।

एयरटेल का 155 रुपये का प्लान

एयरटेल 155 रुपये के प्लान में ग्राहकों को कई सर्विस ऑफर कर रहा है। एयरटेल 155 रुपये के प्लान में 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और 1GB इंटरनेट डेटा मिलता है। अब ये प्लान एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान है। यानी, अब ग्राहकों को कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा। इसके अलावा Airtel के 155 रुपये वाले प्लान में Wynk Music और हेलोट्यून्स का लाभ भी मिलता है।


ये है एक दिन का खर्च

अगर एयरटेल के सबसे सस्ते एंट्री लेवल 155 रुपये प्लान की बात करें, तो इसकी एक दिन की कॉस्ट करीब 6 रुपये आती है। यानी, अपनी सिम को एक्टिव रखने का एक दिन का खर्च करीब 6 रुपये आएगा।

एयरटेल 148 रुपये का OTT ऐप्स प्लान (Airtel Rupees 148 Plan)

एयरटेल की तरफ से 150 रुपये से भी कम कीमत में ओटीटी ऐप्स देखने के लिए प्लान ऑफर किया जा रहा है। महज 148 रुपये के रिचार्ज से आप 15 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स देख सकते हैं। इन 15 ऐप्स को चलाने के लिए सिर्फ सब्सक्रिप्शन ही नहीं बल्कि फ्री डेटा की सर्विस भी मिलती है। एयरटेल का 148 रुपये का प्लान एक ऐड-ऑन पैक प्लान है। इसका मतलब है कि आप अपने नियमित रिचार्ज प्लान के साथ इसे रिचार्ज कर OTT प्लेटफॉर्म देख सकते हैं। आप इसे अपने रेगुलर प्लान के साथ ही देख पाएंगे।

Smallcaps Tips: स्मॉलकैप शेयरों से कमाना है तगड़ा मुनाफा, तो बिल्कुल न करें ये 7 गलतियां

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 05, 2024 7:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।