Local 18
Local 18
Akshaya Tritiya 2024: हिंदुओं में अक्षय तृतीया सबसे शुभ और पवित्र माना जाता है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया की तारीख पड़ती है। इस दिन पूरा दिन भर अबुझ मुहूर्त रहता है यानी कोई भी शुभ कार्य करने की शुरुआत के लिए साल भर में सबसे शुभ दिन माना जाता है। अक्षय तृतीया का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित रहता है इस दिन पूरे देश भर में सोने चांदी की खूब खरीदारी की जाती है और माना जाता है कि सोना चांदी खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक के घर में सुख समृद्धि का वास होता है। देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि कब है इस साल का अक्षय तृतीय का शुभ मुहूर्त और सोना चांदी के अलावे और क्या-क्या खरीद सकते हैं?
क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य :
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बातचीत करते हुए कहा कि हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहते है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को है। अक्षय तृतीया भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित रहता है। इस दिन किए गए कार्य में खूब बरकत होती है। इसके साथ ही इस दिन नए व्यापार की शुरुआत से लेकर जमकर खरीदारी भी कर सकते हैं।
इस साल बन रहे बेहद दुर्लभ संयोग :
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि अगर अक्षय तृतीया साथ रोहिणी नक्षत्र में आप कोई भी चीज की खरीदारी करते हैं या नए व्यापार की शुरुआत करते हैं तो शुभफल दोगुना बढ़ जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 10 में को है और इस दिन सुबह 10बजकर 54 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र है। वैसे तो इस दिन पूरा दिन भर अबूझ मुहूर्त रहता है। लेकिन कोई भी खरीदारी करने के लिए सुबह के 10बजकर 54 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहने वाला है। क्योंकि इस समय तक अक्षय तृतीया के साथ रोहिणी नक्षत्र भी है। अक्षय तृतीया के दिन रोहिणी नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है। जो बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन सोना चांदी के अलावे भूमि, फ्लैट या वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त भी है।
सोना चांदी के अलावा खरीद सकते हैं ये सब चीजे
अगर आप भूमि भवन या वाहन खरीदने की तिथि देख रहे हैं तो आने वाला 10 मई सबसे शुभ दिन रहने वाला है क्योंकि इस दिन अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना चांदी के अलावे आप भूमि भवन, फ्लैट, वाहन आदि खरीद सकते हैं।अगर आप इन सब चीजों की खरीदारी करते हैं तो घर में सुख समृद्धि की बढ़ोतरी होगी और माता लक्ष्मी का वास रहेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।