Jan Dhan Accounts: आपने जन-धन अकाउंट खोला हुआ है और उसे 10 साल पूरे हो गए हैं? तो अब समय Re-KYC यानी दोबारा केवाईसी कराने का आ गया है। ऐसा न करने पर आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है, यानी पैसे निकालना, भेजना या सब्सिडी पाना सब कुछ रुक सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट चालू रहे और सरकारी योजनाओं का फायदा बिना किसी रुकावट के मिलता रहे। तो आपको 30 सितंबर 2025 से पहले Re-KYC कराना बहुत जरूरी है।
सरकार ने इस काम को आसान बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत में कैंप लगाए हैं, ताकि आपको बैंक की लाइन में ना लगना पड़े। बस अपने आधार और एड्रेस प्रूफ के साथ कैंप में पहुंचिए और KYC पूरा कराइए। ये मौका है अपने अकाउंट को सेफ और एक्टिव बनाए रखने के लिए करना जरूरी है।
Re-KYC क्या होता है?
Re-KYC यानी Know Your Customer की जानकारी को दोबारा अपडेट कराना। इसमें आपको बैंक को अपना नया पता, मोबाइल नंबर या कोई भी जरूरी जानकारी देनी होती है, जो पहले दिए गए रिकॉर्ड से अलग हो सकती है। यह प्रोसेस इसलिए जरूरी है ताकि बैंक यह तय कर सके कि अकाउंट सही व्यक्ति के नाम पर है और उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा।
1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे हैं कैंप
RBI गवर्नर ने बताया कि जन-धन योजना के 10 साल पूरे होने के साथ ही लाखों खातों का Re-KYC अनिवार्य हो गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी बैंक 1 जुलाई से 30 सितंबर तक देश के हर पंचायत स्तर पर कैंप लगा रहे हैं, जहां जन धन अकाउंटधारक आकर Re-KYC करा सकते हैं। इन कैंपों का मकसद सिर्फ KYC कराना नहीं है, बल्कि इसके जरिए लोगों को कई योजनाओं से जोड़ना भी है।
इन योजनाओं का भी मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) – सिर्फ 330 रुपये सालाना में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) – सिर्फ 12 रुपये सालाना में 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा।
अटल पेंशन योजना (APY) – बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना, जिसमें 1,000 से 5,000 रुपये तक की मंथळी पेंशन पाना आसान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 अगस्त 2025 को जानकारी दी कि अब तक देश में 55 करोड़ जन-धन खाते खोले जा चुके हैं और लाखों लोगों ने सफलतापूर्वक अपना Re-KYC करवा लिया है। प्रधानमंत्री ने अपील की कि हर अकाउंटधारक को जल्द से जल्द KYC अपडेट करानी चाहिए, ताकि उनका अकाउंट चालू रहे और वे सरकारी योजनाओं का फायदा ले सकें।
जन-धन योजना के फायदे क्या हैं?
बिना किसी न्यूनतम बैलेंस के अकाउंट खुलता है।
खाते पर जमा अमाउंट पर ब्याज मिलता है।
RuPay डेबिट कार्ड मिलता है, जिसमें 1 लाख से 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है।
पात्र अकाउंटधारकों को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है।
DBT के तहत सरकारी सब्सिडी सीधे खाते में आती है।
कैसे करें Re-KYC?
अपने बैंक या कैंप में जाकर आधार कार्ड और एड्रेस प्रूफ के साथ जाएं।
KYC फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट जमा करें।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक आपका KYC अपडेट कर देगा।
इन बातों का रखे ध्यान
अगर आपने 10 साल पहले जन-धन अकाउंट खुलवाया था, और उसके बाद कोई जानकारी अपडेट नहीं की, तो आपका Re-KYC जरूर बकाया होगा। Re-KYC नहीं कराने पर आपका अकाउंट अस्थायी रूप से फ्रीज हो सकता है, जिससे पैसे निकालना, ट्रांजैक्शन करना या सब्सिडी प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।