आलिया भट्ट-रणबीर कपूर प्लान कर रहे हैं दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड? DAMAC Islands 2 हुआ लॉन्च

बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड लेने का प्लान कर रहे हैं। दुबई में बॉलीवुड का सुपरस्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट DAMAC Islands 2 Launch इवेंट में आए

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 10:38 AM
Story continues below Advertisement
बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड लेने का प्लान कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड लेने का प्लान कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड लेने का प्लान कर रहे हैं। दुबई में बॉलीवुड का सुपरस्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट DAMAC Islands 2 Launch इवेंट में आए। दुबई की लग्जरी रियल एस्टेट इंडस्ट्री के इस बड़े लॉन्च को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी। इस इवेंट में रणबीर-आलिया आए।

नए घर और रणबीर के सीक्रेट अकाउंट का खुलासा

इवेंट के दौरान आलिया भट्ट ने अपने नए कृष्णा राज बंगले में शिफ्ट होने की बात शेयर की। साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया कि रणबीर कपूर का एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसमें सिर्फ दो ही रील हैं और वो दोनों उनकी बेटी राहा की हैं। यह बात सुनकर फैंस का उत्साह बढ़ गया।

DAMAC Islands 2 हुआ लॉन्च

DAMAC Islands 2 लॉन्च अपने थीम के अनुसार एक पूरी तरह इमर्सिव और हाई-क्लास अनुभव था। मेहमानों को आठ खूबसूरत आइलैंड थीम्स के जरिय दुनिया के डेस्टिनेशन सैंटोरिनी, मालदीव, मॉरीशस आदि का अनुभव दिया। इवेंट में शानदार लाइटिंग, थिएटर-जैसे विजुअल्स और लाइव परफॉर्मेंस सभी को पसंद आएष


रणबीर-आलिया की ग्लोबल पॉपुलैरिटी

आलिया भट्ट अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट Heart of Stone सहित कई बड़ी फिल्मों के बाद अब ग्लोबल लेवल पर भी पहचानी जाने लगी हैं। दूसरी ओर रणबीर कपूर फिल्म Animal की सफलता के बाद लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी है।

DAMAC Islands 2: दुबई का नया लग्जरी लैंडमार्क

यह नया प्रोजेक्ट दुबई के पहले से मशहूर आइलैंड कॉन्सेप्ट को और आगे ले जाने वाला है। इसमें बीचफ्रंट रेजिडेंसेज, वॉटर फीचर्स और दुनिया के अलग-अलग बीच डेस्टिनेशन से प्रेरित थीम्ड जोन शामिल हैं।

क्या रणबीर-आलिया अपना खुद का प्राइवेट आइलैंड बनाएंगे?

इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह कपल अब दुबई में अपना सेलिब्रिटी-थीम वाला प्राइवेट आइलैंड बनाने की योजना पर काम कर रहा हैमाना जा रहा है कि यह आइलैंड सुपर लग्जरी विला, प्राइवेट बीच, डिजाइन और एक्सक्लूसिव हॉस्पिटैलिटी अनुभवों का मिक्स होगा। अगर यह प्रोजेक्ट सच में शुरू हुआ, तो यह बॉलीवुड की दुनिया में पहला ऐसा बड़ा रियल एस्टेट वेंचर माना जाएगा।

Silver Price Today: बिहार चुनाव रिजल्ट के दिन चांदी ने लगाई बड़ी छलांग, 14 नवंबर को ये

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।