Get App

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर प्लान कर रहे हैं दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड? DAMAC Islands 2 हुआ लॉन्च

बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड लेने का प्लान कर रहे हैं। दुबई में बॉलीवुड का सुपरस्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट DAMAC Islands 2 Launch इवेंट में आए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 10:38 AM
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर प्लान कर रहे हैं दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड? DAMAC Islands 2 हुआ लॉन्च
बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड लेने का प्लान कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड लेने का प्लान कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर्स आलिया भट्ट-रणबीर कपूर दुबई में अपना लग्जरी आइलैंड लेने का प्लान कर रहे हैं। दुबई में बॉलीवुड का सुपरस्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट DAMAC Islands 2 Launch इवेंट में आए। दुबई की लग्जरी रियल एस्टेट इंडस्ट्री के इस बड़े लॉन्च को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी। इस इवेंट में रणबीर-आलिया आए।

नए घर और रणबीर के सीक्रेट अकाउंट का खुलासा

इवेंट के दौरान आलिया भट्ट ने अपने नए कृष्णा राज बंगले में शिफ्ट होने की बात शेयर की। साथ ही उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया कि रणबीर कपूर का एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसमें सिर्फ दो ही रील हैं और वो दोनों उनकी बेटी राहा की हैं। यह बात सुनकर फैंस का उत्साह बढ़ गया।

DAMAC Islands 2 हुआ लॉन्च

DAMAC Islands 2 लॉन्च अपने थीम के अनुसार एक पूरी तरह इमर्सिव और हाई-क्लास अनुभव था। मेहमानों को आठ खूबसूरत आइलैंड थीम्स के जरिय दुनिया के डेस्टिनेशन सैंटोरिनी, मालदीव, मॉरीशस आदि का अनुभव दिया। इवेंट में शानदार लाइटिंग, थिएटर-जैसे विजुअल्स और लाइव परफॉर्मेंस सभी को पसंद आएष

रणबीर-आलिया की ग्लोबल पॉपुलैरिटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें