Credit Cards

Deen Dayal Lado Laxmi Yojana: मोबाइल से ऐसे करें लाडो लक्ष्मी योजना में आवेदन, जानिए आसान स्टेप्स और पाएं हर महीने 2100 रुपये

Deen Dayal Lado Laxmi Yojana Mobile App Launched: हरियाणा सरकार की दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23-60 वर्ष की कम आय वाली महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे आवेदन करने पर मिलेंगे।

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement

हरियाणा की लाखों महिलाओं के लिए 25 सितंबर 2025 का दिन बेहद खास बन गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करते हुए एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिससे पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में मिलेगी। योजना के प्रति महिलाओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया है और कुछ ही घंटों में 1 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

क्या है दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना?

यह योजना खास तौर से 23 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं के लिए शुरू की गई है। इसके तहत हरियाणा की निवासी महिलाओं को, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है, हर महीने 2100 रुपये की राशि मिलती है। परिवार में अधिकतम 3 महिलाओं को इसका लाभ लेने की अनुमति है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंच कूला से योजना का मोबाइल एप लॉन्च करते हुए घोषणा की कि 1 नवंबर 2025 से पात्र महिलाओं के खातों में राशि आना प्रारंभ हो जाएगी।


पात्रता ऐसे जांचें

- मोबाइल पर लाडो लक्ष्मी योजना का एप डाउनलोड करें।

- ‘पात्रता जांचें’ विकल्प चुनें।

- महिला, हरियाणा निवासी, वैवाहिक स्थिति और आयु (23 से 60 साल) जैसे विवरण भरें।

- रोजगार और पारिवारिक वार्षिक आय दर्ज करें।

- सभी शर्तों पर खरा उतरने पर ‘आप आवेदन करने हेतु पात्र हैं’ का संदेश मिलेगा।

मोबाइल से सिर्फ 6 आसान स्टेप्स में पूरा करें आवेदन प्रक्रिया

1. महिला का विवरण– जिनके नाम से फॉर्म भरना है, उनका नाम, जन्मतिथि, उम्र, और कब से वे हरियाणा में रह रही हैं जैसी जानकारी भरें।

2. पता विवरण – घर का पता, जिला, गांव और पिनकोड से संबंधित जानकारी दें।

3. परिवार का विवरण – सभी परिवारजनों की जानकारी, परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड की डिटेल भरें।

4. आय विवरण – परिवार की कुल सालाना आय, उसके स्रोत, और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (ध्यान रखें, केवल वे महिलाएं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक है, आवेदन कर सकती हैं)।

5. बैंक डिटेल्स – चालू बैंक अकाउंट संख्या, ब्रांच, IFSC कोड व आधार लिंक होना अनिवार्य है। बैंक खाता धारक का मोबाइल नंबर भी सक्रिय रहे।

6. लाइव वेरिफिकेशन– एप में फ्रंट कैमरा से महिला की लाइव फोटो क्लिक करनी होगी, मुस्कुराते हुए पलकों की मूवमेंट के साथ। इससे फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें।

योजना की खास बातें

- घर बैठे पात्रता जांचने और आवेदन करने की सुविधा।

- आवेदन में जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट एप में मिल जाएगी, जिससे प्रक्रिया सरल हो जाती है।

- महिलाओं को समाज में आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास।

- अपग्रेडेड डिजिटल प्रणाली से पारदर्शिता बनी रहेगी और भुगतान में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।