फीचर फोन से भी होता है यूपीआई पेमेंट, जानें UPI 123PAY का पूरा प्रोसेस

फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले लोग 123PAY के जरिये डिजिटली पेमेंट कर सकते हैं

अपडेटेड May 19, 2022 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले यूजर अब 123PAY के जरिये डिजिटली पेमेंट कर पाएंगे।

देश में ऑनलाइन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने के लिए सरकार जल्द फीचर फोन के लिए यूपीआई सर्विस लेकर आई है। नेशनल पेमेंट कॉऑपरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस सर्विस को बनाया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल की शुरुआत में इसे लॉन्च कर दिया। फीचर फोन को इस्तेमाल करने वाले लोग 123PAY के जरिये डिजिटली पेमेंट कर सकते हैं। फीचर फोन यूजर चार तकनीक का इस्तेमाल कर डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। चार तकनीक में IVR नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप, मिस्ड कॉल और साउंड बेस्ड तकनीक के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

यहां आपके फीचर फोन के साथ आईवीआर नंबर के जरिए 123PAY के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के स्टेप्स बताए गए हैं। इसके लिए आपको पहले UPI आईडी बनानी होगी।

- अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर यानी फीचर फोन से आईवीआर नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581, या 6366 200 200) डायल करें।


- आईवीआर कॉल पर उस खाते के बैंक के नाम को बताएं जिसके लिए आप यूपीआई बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

- ये आपके सभी खाते बता देगा और फिर वह खाता चुनें जिसे आप चाहते हैं।

- इसके बाद यूजर को यूपीआई पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा। आप कुछ आसान स्टेप्स में अपना UPI पिन सेट कर सकते हैं। आपको अपने बैंक डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक और बैंक से मिला OTP डालना होगा। वैरिफाई होने के बाद अपने खाते के लिए 4/6 अंकों का यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं।

- अगर आपके खाते का यूपीआई पिन पहले से सेट है तो आप ऊपर बताए स्टेप्स को छोड़ सकते हैं।

- आपका यूजर प्रोफाइन बन जाएगा। आपका बैंक अकाउंट भी लिंक हो जाएगा।

- ऊपर बताए स्टेप्स के पूरा होने के बाद आप फीचर फोन से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट करने के लिए आईवीआर 123PAY सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आईवीआर नंबर के माध्यम से ऐसे करेंगे डिजिटल पेमेंट..

रजिस्टर फीचर फोन से आईवीआर नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581, या 6366 200 200) पर कॉल करें और पेमेंट टाइप चुनें।

  1. मनी ट्रांसफर

 

  1. मर्चेंट भुगतान

 

  1. बैलेंस चेक

 

  1. मोबाइल रिचार्ज

 

  1. फास्टैग रिचार्ज

 

  1. सेटिंग और मैनेज अकाउंट में से किसी एक विकल्प को चुनें।

फंड ट्रांसफर के लिए के लिए करना होगा ये काम

उस लाभार्थी का मोबाइल नंबर डालें करें जिसे आप फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं। उसका अमाउंट डालें। अपना यूपीआई पिन डालें करें और मनी ट्रांसफर को ऑथोराइज करें। ट्रांजेक्शन हो जाएगी और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा। लाभार्थी के खाते में चला जाएगा।

Share Market Live Update: बाजार में बढ़त, निफ्टी 16300 के पार, आईटी, फार्मा, रियल्टी शेयरों में तेजी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 18, 2022 3:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।