मारुति ने जीएसटी घटने के बाद नई कीमतों का किया ऐलान, जानिए कौन सी कार कितनी हुई सस्ती

मारुति ने छोटी-बड़ी अपनी सभी गाड़ियों की नई कीमतों का ऐलान किया है। इसके बाद कई मॉडल की कीमतें काफी अट्रैक्टिव हो गई हैं। S-Presso की एक्स-शोरूम कीमत में 1,29,600 रुपये तक की कमी आई है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत अब 3,49,900 रुपये हो गई है

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 9:31 PM
Story continues below Advertisement
22 सितंबर से मारुति सहित दूसरी ऑटो कंपनियों की बिक्री में तेज उछाल आने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी ने जीएसटी में कमी के बाद अपनी गाड़ियों की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है वह ग्राहकों में जीएसटी में कमी का पूरा फायदा देगी। जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू होने जा रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, ह्यूंडई, टाटा मोटर्स ने पहले ही अपनी गाड़ियों की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। ग्राहकों को मारुति की तरफ से नई कीमतों के ऐलान का इंतजार था। यह इंतजार 18 सितंबर को खत्म हो गया है।

S-Presso की शुरुआती कीमत सिर्फ 3,49,900 रुपये

Maruti Suzuki ने छोटी-बड़ी अपनी सभी गाड़ियों की नई कीमतों का ऐलान किया है। इसके बाद कई मॉडल की कीमतें काफी अट्रैक्टिव हो गई हैं। S-Presso की एक्स-शोरूम कीमत में 1,29,600 रुपये तक की कमी आई है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत अब 3,49,900 रुपये हो गई है। यह कंपनी की सबसे एफोर्डेबल मॉडल है। छोटे शहरों में इसकी काफी अच्छी डिमांड है।


वैगनआर की कीमतों में 79,600 रुपये तक की कमी

वैगनआर की कीमत में कंपनी ने 79,600 रुपये तक की कमी की है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत 4,98,900 रुपये हो गई है। यह मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। छोटे-बड़े शहरों में इसकी स्ट्रॉन्ग डिमांड है। कीमतें घटने से इस मॉडल की बिक्री जोर पकड़ सकती है।

स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत 5,78,900 रुपये

स्विफ्ट भी मारुति के सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक है। कंपनी ने इसकी कीमत में 84,600 रुपये तक की कमी है। इससे कंपनी की शुरुआत एक्स-शो रूम कीमत घटकर 5,78,900 रुपये पर आ गई है। इग्निस की कीमत में 71,300 रुपये तक की कमी आई है। अब इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5,35,100 रुपये हो गई है।

बालेनो 86000 तक हुई सस्ती

देश की सबसे बड़ी कंपनी ने बालेनो की कीमत में 86,100 रुपये तक की कमी की है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत घटकर 5,98,900 रुपये पर आ गई है। फ्रॉन्क्स की कीमत में कमी ने 1,12,600 रुपये तक की कमी की है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत घटकर 6,84,900 रुपये पर आ गई है।

22 सितंबर से गाड़ियों की बिक्री में आएगा उछाल 

मारुति सुजुकी के एग्जिक्यूटिव अफसर और कंपनी सेक्रेटरी संजीव ग्रोवर ने कंपनी के अपनी गाड़ियों के दाम घटाने की पुष्टि की। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 22 सितंबर से मारुति सहित दूसरी ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Ampere Magnus Grand इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, नए डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले और 118 km रेंज के साथ

रोड टैक्स और इंश्योरेंस के बाद बढ़ जाएगी फाइनल कीमत

जीएसटी में कमी से एक तरह गाड़ियों की कीमतें काफी घटी हैं तो दूसरी तरफ त्योहारों का मौसम शुरू होने जा रहा है। हालांकि, ग्राहकों को यह ध्यान में रखना होगा कि गाड़ियों की ऑन-रोड कीमतें एक्स-शोरूम कीमतों से ज्यादा होगी। इसमें इंश्योरेंस और आरटीओ जैसे बड़े चार्ज जुड़ जाएंगे।

maruti1maruti2

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Sep 18, 2025 9:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।