मारुति सुजुकी ने जीएसटी में कमी के बाद अपनी गाड़ियों की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा है वह ग्राहकों में जीएसटी में कमी का पूरा फायदा देगी। जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू होने जा रहे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, ह्यूंडई, टाटा मोटर्स ने पहले ही अपनी गाड़ियों की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है। ग्राहकों को मारुति की तरफ से नई कीमतों के ऐलान का इंतजार था। यह इंतजार 18 सितंबर को खत्म हो गया है।
S-Presso की शुरुआती कीमत सिर्फ 3,49,900 रुपये
Maruti Suzuki ने छोटी-बड़ी अपनी सभी गाड़ियों की नई कीमतों का ऐलान किया है। इसके बाद कई मॉडल की कीमतें काफी अट्रैक्टिव हो गई हैं। S-Presso की एक्स-शोरूम कीमत में 1,29,600 रुपये तक की कमी आई है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत अब 3,49,900 रुपये हो गई है। यह कंपनी की सबसे एफोर्डेबल मॉडल है। छोटे शहरों में इसकी काफी अच्छी डिमांड है।
वैगनआर की कीमतों में 79,600 रुपये तक की कमी
वैगनआर की कीमत में कंपनी ने 79,600 रुपये तक की कमी की है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत 4,98,900 रुपये हो गई है। यह मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। छोटे-बड़े शहरों में इसकी स्ट्रॉन्ग डिमांड है। कीमतें घटने से इस मॉडल की बिक्री जोर पकड़ सकती है।
स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत 5,78,900 रुपये
स्विफ्ट भी मारुति के सबसे पॉपुलर मॉडल में से एक है। कंपनी ने इसकी कीमत में 84,600 रुपये तक की कमी है। इससे कंपनी की शुरुआत एक्स-शो रूम कीमत घटकर 5,78,900 रुपये पर आ गई है। इग्निस की कीमत में 71,300 रुपये तक की कमी आई है। अब इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 5,35,100 रुपये हो गई है।
बालेनो 86000 तक हुई सस्ती
देश की सबसे बड़ी कंपनी ने बालेनो की कीमत में 86,100 रुपये तक की कमी की है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत घटकर 5,98,900 रुपये पर आ गई है। फ्रॉन्क्स की कीमत में कमी ने 1,12,600 रुपये तक की कमी की है। अब इसकी शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत घटकर 6,84,900 रुपये पर आ गई है।
22 सितंबर से गाड़ियों की बिक्री में आएगा उछाल
मारुति सुजुकी के एग्जिक्यूटिव अफसर और कंपनी सेक्रेटरी संजीव ग्रोवर ने कंपनी के अपनी गाड़ियों के दाम घटाने की पुष्टि की। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 22 सितंबर से मारुति सहित दूसरी ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है।
रोड टैक्स और इंश्योरेंस के बाद बढ़ जाएगी फाइनल कीमत
जीएसटी में कमी से एक तरह गाड़ियों की कीमतें काफी घटी हैं तो दूसरी तरफ त्योहारों का मौसम शुरू होने जा रहा है। हालांकि, ग्राहकों को यह ध्यान में रखना होगा कि गाड़ियों की ऑन-रोड कीमतें एक्स-शोरूम कीमतों से ज्यादा होगी। इसमें इंश्योरेंस और आरटीओ जैसे बड़े चार्ज जुड़ जाएंगे।