सरकार ने हाल में केंद्र सरकार के एंप्लॉयीज के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का ऐलान किया। इस स्कीम का केंद्र सरकार के करीब 23 लाख एंप्लॉयीज उठा सकते हैं। अगर राज्य सरकारें इस स्कीम को लागू करती हैं तो यह संख्या बढ़कर एक करोड़ तक पहुंच सकती है। क्या आप जानते हैं कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए सरकार की पेंशन स्कीम का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या कितनी है? सरकार की अटल पेंशन योजना (एपीवाइ) का लाभ उठा रहे लोगों की संख्या इस साल मार्च में 5.6 करोड़ थी। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
निवेश के लिए उम्र सीमा क्या है?
Atal Pension Yojana (APY) 2015 में शुरू हुई थी। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस पेंशन स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम में हर महीने सब्सक्राइबर को छोटा अमाउंट निवेश करना पड़ता है। रिटायरमेंट के बाद उसे हर महीने पेंशन मिलती है। इस स्कीम में पेंशन को सरकार की गारंटी हासिल होती है। 18 से 40 साल की उम्र का व्यक्ति इस स्कीम का फायदा उठा सकता है। इनकम टैक्स चुकाने वाले लोग इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते।
रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन?
सब्सक्राइबर स्कीम के दौरान हर महीने, हर तिमाही या हर छह महीने पर अपना पैसा जमा कर सकता है। उसे तब तक यह पैसा जमा करना होगा जब तक वह 60 साल का नहीं हो जाता है। 60 साल का होने के बाद उसे हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये की पेंशन मिलेगी। यह अमाउंट स्कीम में उसके कंट्रिब्यूशन पर निर्भर करेगा। 18 साल का कोई व्यक्ति सिर्फ 42 रुपये मंथली कंट्रिब्यूशन से इस स्कीम का लाभ उठा सकता है। उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलेगी। 40 साल का कोई व्यक्ति हर महीने 1,454 रुपये जमा कर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये पेंशन पा सकता है।
सब्सक्राइबर के निधन के बाद क्या होगा?
अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में हर महीने 210 रुपये इस स्कीम में जमा करता है तो 60 साल का होनेपर उसे हर महीने 5,000 रुपये की पेंशन मिलेगी। सब्सक्राइबर के निधन के बाद उसकी पत्नी/पति को उतनी ही पेंशन मिलती रहेगी, जितनी सब्सक्राइबर को मिलती थी। बाद में सब्सक्राइबर के नॉमिनी को स्कीम में जमा पूरा पैसा यानी एकमुश्त दे दिया जाता है।
सब्सक्राइबर के पैसे का प्रबंधन कौन करता है?
अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर से मिले प्रीमियम अमाउंट का प्रबंधन तीन रिटायरमेंट फंड मैनेजर करते हैं। इनमें LIC Pension Fund, SBI Pension Fund और UTI Pension Fund शामिल हैं। हर मैनेजर एक कंजरवेटिव हाइब्रिड पोर्टफोलियो का प्रबंधन करता है। वह पोर्टफोलियो का 15 फीसदी पैसा शेयरों में निवेश कर सकता है। बाकी पैसे का निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में होता है। इक्विटी में निवेश के लिए टॉप 200 कंपनियों की लिस्ट होती है। इस साल जुलाई में अटल पेंशन योजना के तहत तीनों फंड मैनजर्स करीब 39,000 करोड़ रुपये का प्रबंधन कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: देश के चार बड़े बैंक दे रहे हैं स्पेशल FD, 30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में अकाउंट कहां ओपन किया जा सकता है?
इस स्कीम में निवेश ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। सरकारी बैंकों, बड़े प्राइवेट बैंकों और पोस्टऑफिस में यह स्कीम उपलब्ध है। कोई व्यक्ति eNPS पोर्टल के जरिए भी एपीवाइ अकाउंट ओपन कर सकता है। 'APY और NPS Lite' मोबाइल ऐप है, जिनके जरिए इनवेस्टर अपने बैलेंस और ट्रांजेक्शन को चेक कर सकता है।