Get App

1 फरवरी से बढ़ जाएगा ऑटो और टैक्सी का किराया, अब यात्रियों को देना होगा ज्यादा Fare

Auto Taxi Price Hike: 1 फरवरी 2025 से आम लोगों को झटका लग सकता है। अगले हफ्ते शनिवार से ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ने वाला है। आम लोगों का ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाएगी। ये झटका आम लोगों को तब लगेगा जब देश में 1 फरवरी को बजट पेश हो रहा होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2025 पर 1:39 PM
1 फरवरी से बढ़ जाएगा ऑटो और टैक्सी का किराया, अब यात्रियों को देना होगा ज्यादा Fare
Auto Taxi Price Hike: 1 फरवरी 2025 से आम लोगों को झटका लगने वाला है।

Auto Taxi Price Hike: 1 फरवरी 2025 से आम लोगों को झटका लगने वाला है। अगले हफ्ते शनिवार से ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ने वाला है। आम लोगों का ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाएगी। ये झटका आम लोगों को तब लगेगा जब देश में 1 फरवरी को बजट पेश हो रहा होगा। दरअसल, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने ऑटो रिक्शा और काली-पीली टैक्सी के बेसिक किराए में 3 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। यह नई दरें 1 फरवरी 2025 से लागू होंगी। इससे पहले आखिरी बार किराए में बढ़ोतरी अक्टूबर 2022 में की गई थी।

कितना देना होगा नया किराया?

ऑटो रिक्शा: पहले 1.5 किलोमीटर के लिए अब 23 रुपये की जगह 26 रुपये देने होंगे।

काली-पीली टैक्सी: शुरुआती 1.5 किलोमीटर के लिए 28 रुपये की जगह 31 रुपये चुकाने होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें