Credit Cards

Axis Bank ने क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर बढ़ाया चार्ज, 20 दिसंबर से लागू हो गए हैं नए नियम

Axis Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड चार्ज में बदलाव किया है। ये बदलाव आड 20 दिसंबर 2024 से लागू हो जाएंगे। इन बदलावों में रिडेम्पशन चार्ज, रिवाइज ब्याज दरें और एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन चार्ज शामिल हैं। यह बदलाव Axis Bank और Citi से माइग्रेट किए गए कार्डहोल्डर्स पर लागू होंगे

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 8:07 PM
Story continues below Advertisement
Axis Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड चार्ज में बदलाव किया है।

Axis Bank ने अपने क्रेडिट कार्ड चार्ज में बदलाव किया है। ये बदलाव आड 20 दिसंबर 2024 से लागू हो जाएंगे। इन बदलावों में रिडेम्पशन चार्ज, रिवाइज ब्याज दरें और एक्स्ट्रा ट्रांजेक्शन चार्ज शामिल हैं। यह बदलाव Axis Bank और Citi से माइग्रेट किए गए कार्डहोल्डर्स पर लागू होंगे।

रिडेम्पशन चार्ज

EDGE Rewards और Miles के रिडेम्पशन पर अब चार्ज लिया जाएगा।


कैश रिडेम्पशन के लिए ₹99 (18% जीएसटी अतिरिक्त) और माइलाज प्रोग्राम में पॉइंट ट्रांसफर के लिए ₹199 (18% जीएसटी अतिरिक्त) चार्ज लागू होगा।

यह चार्ज Axis Bank Atlas, Samsung Infinite, Samsung Axis Bank, Magnus (Burgundy वेरिएंट सहित), और Reserve क्रेडिट कार्ड पर लागू होगा।

Citi-प्रोटेज कार्ड जैसे Axis Bank Olympus और Horizon पर इस नए नियम का असर नहीं होगा।

ब्याज दरों में रिवीजन

मंथली ब्याज दर बढ़कर 3.75% हो गई है।

पेमेंट चार्ज के तहत, ऑटो-डेबिट रिवर्सल और चेक रिटर्न पर 2% चार्ज (न्यूनतम ₹500) लिया जाएगा, जिसमें कोई ऊपरी सीमा नहीं होगी।

ब्रांच में कैश पेमेंट पर ₹175 का चार्ज लगेगा।

अन्य चार्ज

न्यूनतम देय राशि (MAD) लगातार दो चक्रों तक नहीं चुकाने पर ₹100 का अतिरिक्त चार्ज लगेगा, जब तक कि MAD चुकाया नहीं जाता।

डायनेमिक करंसी कन्वर्जन (DCC) पर मार्कअप चार्ज बढ़कर 1.5% हो गया है।

रेंट ट्रांजेक्शन पर अब 1% चार्ज लगेगा, जिसमें कोई लिमिट नहीं होगी।

थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से किए गए एजुकेशन पेमेंट पर 1% चार्ज लगेगा, लेकिन शैक्षणिक संस्थानों को सीधे किए गए पेमेंट इससे मुक्त रहेंगे।

स्पेंडिंग लिमिट पर चार्ज

₹10,000 से अधिक वॉलेट लोड पर 1% चार्ज लागू होगा।

₹50,000 से अधिक के फ्यूल ट्रांजेक्शन, ₹25,000 से ऊपर के यूटिलिटी पेमेंट और ₹10,000 से अधिक के गेमिंग ट्रांजेक्शन पर 1% चार्ज लगेगा। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे इन बदलावों की जानकारी रखें और अपने क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल की योजना उसी के अनुसार बनाएं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।