Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट (SpiceJet) ने नॉन-स्टॉप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 1622 रुपये हवाई किराये का ऐलान किया है। स्पाइसजेट ने हवाई किराए को लेकर एक स्पेशल ऑफर शुरू किया है। ये है स्पेशल सेल ऑफर।
स्पाइसजेट का स्पेशल सेल ऑफर
बुकिंग पीरियड: 22 जनवरी - 28 जनवरी 2024
सेल ऑफर सिर्फ डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय एकतरफा उड़ान पर मिल रहा है।
इस ऑफर के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमित सीटें मिल रही है।
सेल किराया केवल सेवर किराये पर लागू होगा। अन्य पर लागू नहीं होगा।
सेल किराया ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं होगा।
इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के जोड़ा नहीं जा सकता।
सेल किराया स्पाइसजेट नेटवर्क पर वेबसाइट, एम-साइट, मोबाइल ऐप और चुनिंदा ट्रैवल एजेंटों के पास मिल रही है।
स्पाइसजेट अयोध्या के लिए और सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
19 जनवरी को स्पाइसजेट ने शुक्रवार को कहा कि वह 1 फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी, अहमदाबाद, जयपुर, पटना और दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि रणनीतिक विस्तार क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी के विकास में भी योगदान देगा। इससे पहले एयरलाइन ने चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई से अयोध्या के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानों की घोषणा की थी।