Ayushman Bharat Scheme for Delhi: दिल्ली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत कार्ड बांटने की शुरुआत हो गई है। यह योजना केंद्र सरकार की है, जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है। अब दिल्ली भी इस योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बन गया है।
इस योजना के तहत लगभग 6.5 लाख परिवारों यानी करीब 36 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि दिल्ली में इस योजना को ट्रस्ट मॉडल के जरिए चलाया जाएगा। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की तरफ से मिलने वाले 5 लाख रुपये के इलाज कवर के अलावा 5 लाख रुपये और जोड़ेगी, जिससे लोगों को कुल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि राज्य सरकार इस योजना के तहत केंद्र सरकार के दिए जाने वाले 5 लाख रुपये के बीमा कवर के अलावा 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप भी मिलेगा। इससे दिल्ली के नागरिकों को कुल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी मिलेगा।
क्या आप भी कर सकते हैं अप्लाई – यहां चेक करें एलिजिबिलिटी
आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in पर जाएं।
मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP वेरिफिकेशन करें।
नीचे दिए गए किसी एक तरीके से एलिजिबिलिटी चेक करें
अगर आप पात्र हैं तो स्क्रीन के दाहिने हिस्से में आपका नाम दिखाई देगा।
‘Family Members’ सेक्शन में जाकर परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी देख सकते हैं। फिर आप योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं।
एक बार पात्रता की वैरिफिकेश हो जाने के बाद, आप योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना शुरू कर सकते हैं। यह योजना खासतौर पर गरीब, सीनियर सिटीजन और कमजोर वर्गों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस योजना का मकसद है कि गरीब और कमजोर वर्ग के लोग भी अच्छे अस्पतालों में इलाज करा सकें, और उन्हें पैसों की चिंता न करनी पड़े।