Credit Cards

Bank Employees: देश के करोड़ों बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मई, जून और जुलाई के लिए मिलेगा इतना DA

Bank Employees DA Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। देश के सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों के कर्मचारियों के लिए मई, जून और जुलाई 2024 के लिए महंगाई भत्ता 15.97% होगा

अपडेटेड Jun 11, 2024 पर 5:30 PM
Story continues below Advertisement
Bank Employees DA Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।

Bank Employees DA Hike: बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। देश के सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों के कर्मचारियों के लिए मई, जून और जुलाई 2024 के लिए महंगाई भत्ता 15.97% होगा। 10 जून 2024 के एक सर्कुलर में भारतीय बैंक संघ (IBA) ने कहा कि 12वें द्विपक्षीय समझौते के खंड 13 के मुताबिक वर्कमैन और ऑफिस कर्मचारियों को मई, जून और जुलाई 2024 में 15.97 फीसदी का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) मिलेगा।

बैंक कर्मचारियों के लिए ऐसे कैलकुलेट किया जाता है DA?

नए महंगाई भत्तों के पीछे तर्क बताते हुए आईबीए ने कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए इंडस्ट्रियल लेबर के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 2016 = 100) इस तरह रहा।


जनवरी 2024 - 138.9

फरवरी 2024 - 139.2

मार्च 2024 - 138.9

बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी

औसत सीपीआई 139 है और जो पिछले तिमाही के औसत 123.03 से अधिक है। इनमें 15.97 अंकों का अंतर है, (139-123.03) अंतिम औसत तिमाही सीपीआई 138.76 थी। इसलिए, मई, जून और जुलाई 2024 के लिए 0.24 अंक की वृद्धि हुई है। मार्च 2024 में पब्लिक सेक्टर के बैंकों के कर्मचारियों को 17% की वेतन बढ़ोतरी मिली थी। अधिकारियों के वेतन रिवीजन पर 9वें ज्वाइंट नोट के अनुसार सैलरी रिवीजन बढ़ोतरी की कुल क्वांटिटी 8,284 करोड़ रुपये से अधिक है।

जल्द बढ़ेगी बैंक कर्मचारियों की सैलरी

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन में सालाना 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच शुक्रवार 8 मार्च को 17 प्रतिशत की वार्षिक वेतन वृद्धि पर सहमति बनी। नवंबर 2022 से प्रभावी होने वाले इस फैसले से करीब 8 लाख बैंक कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सालाना 8,284 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। आईबीए, बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठनों के साथ बातचीत कर वार्षिक वेतन में संशोधन करता है।

8th Pay Commission आने से कितनी बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन! ये होगा नया सैलरी स्ट्रक्चर

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।