Bank Holidays: अगर आप 20 सितंबर 2025 यानी शनिवार को बैंक जाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस दिन बैंक की सभी शाखाएं खुली रहेंगी। दरअसल, सितंबर का ये तीसरा शनिवार है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंकों में छुट्टी होती है।
कई बार लोगों को इस बात को लेकर कन्फ्यूजन रहता है कि शनिवार को बैंक बंद रहेंगे या खुले। खासकर तीसरे शनिवार पर अक्सर लोग असमंजस में रहते हैं। लेकिन नियम साफ हैं कि पहला, तीसरा और पांचवां शनिवार कामकाजी दिन होता है। वहीं, रविवार और घोषित सरकारी छुट्टियों पर बैंक बंद रहते हैं।
इसलिए अगर आपके पास किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाने की योजना है, तो आप निश्चिंत होकर कल जा सकते हैं। 20 सितंबर को सामान्य दिनों की तरह बैंकिंग ब्रांच की सर्विस मिलेगी। आप अपने ट्रांजेक्शन निपटा सकते हैं।
त्योहारों के अलावा हर महीने की तरह इस बार भी वीकेंड पर छुट्टियां रहेंगी।
इन तारीखों पर पूरे देश में बैंकिंग सर्विस ऑफलाइन नहीं रहेंगी।
सितंबर महीने में छुट्टियां
3 सितंबर (बुधवार): रांची में कर्मा पूजा।
4 सितंबर (गुरुवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम।
5 सितंबर (शुक्रवार): अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहरों में ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम।
6 सितंबर (शनिवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा।
12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार।
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्रि स्थापना।
23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती।
29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा।
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची सहित कई शहरों में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी।