Bank Holiday: भारत के कुछ राज्यों में शुक्रवार 27 जून 2025 को रथ यात्रा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 28 जून को महीने का चौथा शनिवार और 29 जून को रविवार है। 30 जून को भी देश के कुछ राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर देखा जाए तो कुछ राज्यों में बैंक चार दिन क लिए बंद रहने वाले हैं। यह लंबा वीकेंड लोन डिस्ट्रीब्यूशन, चेक क्लीयरेंस और अन्य शाखा आधारित सर्विस में देरी का कारण बन सकता है। इसलिए सलाह दी जा रही है कि जरूरी बैंकिंग काम समय रहते निपटा लें और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का ज्यादा इस्तेमाल करें।
किन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद?
27 जून 2025 को ओडिशा और मणिपुर में रथ यात्रा के कारण बैंक बंद रहेंगे। लेकिन भारत के अन्य राज्यों में यह छुट्टी मान्य नहीं है, इसलिए वहां बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
30 जून को मिजोरम में बैंक बंद
इसके अलावा, 30 जून 2025 को मिजोरम में 'रेमना नी' (शांति दिवस) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
रथ यात्रा, जिसे रथ जत्रा भी कहा जाता है, पुरी (ओडिशा) में मनाया जाने वाला विश्व प्रसिद्ध हिंदू उत्सव है। यह भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों में मंदिर से बाहर निकलकर नगर भ्रमण का पर्व होता है। यह हर साल जून-जुलाई (आषाढ़ मास) में मनाया जाता है।
जून 2025 में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
27 जून (शुक्रवार): रथ यात्रा / कांग (रथजात्रा) – ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद।
30 जून (सोमवार): रेमना नी – मिजोरम में बैंक बंद।
वीकेंड की छुट्टियां (पूरे देश में लागू)
28 जून (शनिवार – चौथा शनिवार)
डिजिटल बैंकिंग सर्विस रहेंगी चालू
छुट्टियों के दौरान आपकी नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI, वॉलेट और ATM जैसी सभी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। यानी आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको चेक जमा करना है, ड्राफ्ट बनवाना है, खाता खोलना है या किसी भी तरह का काम बैंक ब्रांच में जाकर करना है, तो बेहतर होगा कि आप छुट्टियों से पहले ही ये काम निपटा लें। साथ ही अपने इलाके की बैंक ब्रांच से एक बार छुट्टियों की सही और ताजा जानकारी जरूर ले लें, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो।
RBI ने जारी की जून 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
क्यों बंद रहेंगे जून 2025 में बैंक