Credit Cards

Bank Holiday August 2023: अगस्त के बचे 15 दिनों में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday August 2023: सभी बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जल्द ही निपटा लें, क्योंकि 18 से 31 अगस्त के बीच 8 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं

अपडेटेड Aug 17, 2023 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: Bank Holiday August 2023: 17 से 31 अगस्त के बीच 8 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

Bank Holiday August 2023: सभी बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। अगर बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जल्द ही निपटा लें, क्योंकि 17 से 31 अगस्त के बीच 8 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं, जबकि अन्य छुट्टियां अलग-अलग शहरों में अलग-अलग त्योहारों के कारण हैं। बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों के बैंक से जुड़े चेकबुक और पासबुक जैसे कई कामों पर असर पड़ सकता है। हालांकि, ऑनलाइन सर्विस के जरिये ग्राहक अपने काफी काम निपटा सकते हैं।

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

बैंक की छुट्टियों का यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस पर कोई असर नहीं पड़ता है। यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, जबकि कैश निकालने के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग, एटीएम, डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपना काम कर सकते हैं। आप क्रेडिट और डेबिट कार्ड का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।


इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

18 अगस्त- शुक्रवार - श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी

20 अगस्त – रविवार - साप्ताहिक अवकाश – सभी जगह बंद रहेंगे बैंक।

26 अगस्त – चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश – सभी जगह बंद रहेंगे बैंक।

27 अगस्त - रविवार साप्ताहिक अवकाश – सभी जगह बंद रहेंगे बैंक।

28 अगस्त - सोमवार – ओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे बैंक

29 अगस्त - मंगलवार - तिरुवोनम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बंद रहेंगे बैंक।

30 अगस्त – बुधवार- रक्षा बंधन के कारण जयपुर और श्रीनगर में बंद रहेंगे बैंक।

31 अगस्त- गुरुवार – रक्षाबंधन और श्री नारायण गुरु जयंती के कारण कानपुर, लखनऊ, देहरादून में बंद रहेंगे बैंक।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।