Credit Cards

Bank Holiday: क्या कल 19 अक्टूबर शनिवार को खुले होंगे बैंक! चेक करें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays Saturday 19 October 2024: क्या आप त्योहार का हफ्ता शुरू होने से पहले बैंक जानें का प्लान कर रहे थे? कल शनिवार है और ज्यादातर वर्किंग लोग शनिवार के दिन बैंक जाकर ही अपना काम निपटाते हैं। आपको बता दें कि कल बैंक खुले होंगे या नहीं? यहां बता दें कि क्या कहती है RBI की लिस्ट

अपडेटेड Oct 18, 2024 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: कल शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

Bank Holidays Saturday 19 October 2024: क्या आप त्योहार का हफ्ता शुरू होने से पहले बैंक जानें का प्लान कर रहे थे? कल शनिवार है और ज्यादातर वर्किंग लोग शनिवार के दिन बैंक जाकर ही अपना काम निपटाते हैं। आपको बता दें कि कल बैंक खुले होंगे या नहीं? यहां बता दें कि क्या कहती है RBI की लिस्ट।

क्या कल 19 अक्टूबर को खुलेंगे बैंक?

कल शनिवार 19 अक्टूबर 2024 को बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। यह महीने का तीसरा शनिवार है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। केवल दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं। इसलिए यदि आज आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी लोकल बैंक ब्रांच में पता कर लें। आप आज अपने बैंकिंग के काम निपटा सकते हैं।


RBI तय करता है भारत में बैंकों की छुट्टी की तारीख

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल छुट्टियों की सूची जारी करता है, जिसमें सभी त्योहारों, लोकल और नेशनल जयंती और वीकेंड की छुट्टी शामिल हैं।

अक्टूबर 2024 की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

20 अक्टूबर: साप्ताहिक अवकाश (रविवार)

26 अक्टूबर: जम्मू और कश्मीर में अधिग्रहण दिवस / चौथा शनिवार

27 अक्टूबर: साप्ताहिक अवकाश (रविवार)

31 अक्टूबर: दिवाली (दीपावली) / काली पूजा / सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती / नरक चतुर्दशी

RBI की छुट्टियों की लिस्ट

अक्तूबर 2024 1 2 3 10 11 12 14 16 17 26 31
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

छुट्टियों की लिस्ट

अवकाश का विवरण दिन
राज्य विधानसभा के आम चुनाव 2024 1
महात्मा गांधी जयंती/महालया अमावस्या 2
नवरात्रा स्थापना 3
दुर्गा पूजा/दशहरा (महा सप्तमी) 10
दशहरा (महाअष्टमी/महानवमी)/अयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दसैन)/दुर्गा अष्टमी 11
दशहरा/दशहरा (महानवमी/विजयदशमी)/दुर्गा पूजा (दसैन) 12
दुर्गा पूजा (दसैन) 14
लक्ष्मी पूजा 16
महर्षि वाल्‍मीकि जयंती/काति बीहु 17
विलय दिवस 26
दिवाली (दीपावली)/काली पुजा/सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती/नरक चतुर्दशी 31

Gold Price Today: करवाचौथ से पहले लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ गोल्ड, ये रहा शुक्रवार 18

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।