Bank Holiday: आज शनिवार 6 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, ईद-ए-मिलाद और इंद्रजात्रा जैसे त्योहारों की वजह से जम्मू, रायपुर, गंगटोक और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बाकी जगहों पर बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि यह महीने का पहला शनिवार है और इस दिन बैंकिंग सेवाएं आमतौर पर चालू रहती हैं। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना है, तो निकलने से पहले अपने शहर की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।