Get App

Bank Holiday: आज शनिवार को बंद रहेंगे बैंक, सिर्फ इन राज्यों में खुलेंगी बैंक ब्रांच

Bank Holiday: आज शनिवार 6 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, ईद-ए-मिलाद और इंद्रजात्रा जैसे त्योहारों की वजह से जम्मू, रायपुर, गंगटोक और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:55 AM
Bank Holiday: आज शनिवार को बंद रहेंगे बैंक, सिर्फ इन राज्यों में खुलेंगी बैंक ब्रांच
Bank Holiday: आज शनिवार 6 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday: आज शनिवार 6 सितंबर को भी ईद-ए-मिलाद के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, ईद-ए-मिलाद और इंद्रजात्रा जैसे त्योहारों की वजह से जम्मू, रायपुर, गंगटोक और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बाकी जगहों पर बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि यह महीने का पहला शनिवार है और इस दिन बैंकिंग सेवाएं आमतौर पर चालू रहती हैं। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाना है, तो निकलने से पहले अपने शहर की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

ईद-ए-मिलाद मुस्लिम समुदाय के लिए खास दिन होता है, जिसे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग नमाज अदा करते हैं, जुलूस निकालते हैं और पैगंबर की शिक्षाओं को याद करते हैं। दूसरी ओर इंद्रजात्रा खासतौर पर नेपाल और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मनाया जाने वाला त्योहार है, जो भगवान इंद्र की पूजा से जुड़ा है। इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठान और पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो इस त्योहार को और भी खास बना देते हैं।

सितंबर महीने में छुट्टियां

ईद-ए-मिलाद और इंद्रजात्रा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें