Bank Holiday in November 2024: नवंबर 2024 में बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे। यह छुट्टियां अलग-अलग नेशनल और लोकल त्योहारों और शनिवार-रविवार के साप्ताहिक अवकाशों के कारण होंगी। इसमें दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), कुट महोत्सव, कन्नड़ राज्योत्सव, बलिपद्यामी, विक्रम संवत नव वर्ष, छठ पूजा और वांगाला फेस्टिवल जैसे प्रमुख त्यौहार शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने राज्यों के मुताबिक इन छुट्टियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी की है। सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद रहेंगे।