Bank Holidays: नवरात्रि की शुरुआत आज से होने जा रही है। इसी मौके पर राजस्थान सरकार ने 22 सितंबर 2025 को नवरात्रा स्थापना के दिन छुट्टी का ऐलान किया है। इस वजह से आज सोमवार को राजस्थान में सभी बैंक, सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। बाकी राज्यों में आज बैंकिंग कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा।
नवरात्रि की स्थापना के दिन मां दुर्गा की पूजा और कलश स्थापना की परंपरा होती है। इसी धार्मिक महत्व को देखते हुए राज्य सरकार ने छुट्टी घोषित की है। लोगों को सलाह दी गई है कि बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि छुट्टी के कारण किसी तरह की दिक्कत न हो।
सितंबर महीने में छुट्टियां
3 सितंबर (बुधवार): रांची में कर्मा पूजा।
4 सितंबर (गुरुवार): कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम।
5 सितंबर (शुक्रवार): अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद सहित कई शहरों में ईद-ए-मिलाद/थिरुवोनम।
6 सितंबर (शनिवार): गंगटोक, जम्मू, रायपुर और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद/इंद्रजात्रा।
12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार।
22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्रि स्थापना।
23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती।
29 सितंबर (सोमवार): अगरतला, गंगटोक और कोलकाता में महा सप्तमी/दुर्गा पूजा।
30 सितंबर (मंगलवार): अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, कोलकाता, पटना और रांची सहित कई शहरों में महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी।
त्योहारों के अलावा हर महीने की तरह इस बार भी वीकेंड पर छुट्टियां रहेंगी।
इन तारीखों पर पूरे देश में बैंकिंग सर्विस ऑफलाइन नहीं रहेंगी।