Bank Holiday: आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन यहां खुले रहेंगे बैंक, इन राज्यों में बंद रहेंगी ब्रांच, चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday on Buddha Purnima Monday 12 May 2025: सोमवार, 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, कई राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। चेक करें छुट्टियों की स्टेटवाइज लिस्ट

अपडेटेड May 12, 2025 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holidays: आज 12 मई 2025 को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday on Buddha Purnima Monday 12 May 2025: सोमवार, 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, कई राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस दिन को ‘नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट’ के तहत बैंक हॉलिडे का ऐलान किया गया है।

इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद

बैंक बंद रहने वाले शहरों में अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर शामिल हैं।


जहां बैंक खुले रहेंगे

हालांकि, देश के अन्य कई शहरों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, इम्फाल, कोच्चि, कोहिमा, पणजी, पटना, शिलॉन्ग और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

डिजिटल बैंकिंग पर असर नहीं

जिन शहरों में बैंक बंद रहेंगे, वहां भी ग्राहक UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप के जरिए अपने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। डिजिटल सर्विस पूरी तरह चालू रहेंगी, जिससे पैसे ट्रांसफर करना, बिल पेमेंट, बैलेंस चेक जैसे कामों पर असर नहीं पड़ेगा।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन यानी 12 मई को स्टॉक मार्केट खुले हुए हैं। स्टॉक मार्केट बुद्ध पूर्णिमा पर बंद नहीं होते। BSE और NSE दोनों पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट में सामान्य ट्रेडिंग होती है। हालांकि, करंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी और BSE ने इस दिन को सेटलमेंट हॉलिडे घोषित कर रखा है।

अगली स्टॉक मार्केट हॉलिडे कब है?

अगली स्टॉक मार्केट की छुट्टी 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) को होगी।

मई 2025 में अन्य बैंक छुट्टियां

16 मई (शुक्रवार): स्टेट डे – गंगटोक में बैंक बंद

26 मई (सोमवार): काजी नजरूल इस्लाम जयंती – अगरतला में बैंक बंद

29 मई (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती – शिमला में बैंक बंद

इसके अलावा, सभी रविवार (18 और 25 मई) और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार (24 मई) को भी बैंक बंद रहेंगे।

Gold Rate Today: आज सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, गोल्ड 1800 रुपये हुआ सस्ता, चेक करें दाम

Sheetal

Sheetal

First Published: May 12, 2025 11:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।