पेटीएम ने लॉन्च किया Paytm Postpaid, शॉपिंग करने के 30 दिन बाद करनी होगी पेमेंट, जानिये पूरी स्कीम

Paytm: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में पेटीएम ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) के साथ मिलकर पेटीएम पोस्टपेड नाम की नई सर्विस शुरू की है। इसके जरिए यूजर्स 30 दिन तक का ब्याज फ्री क्रेडिट का फायदा उठा सकेंगे

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
Paytm: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में पेटीएम ने एक बड़ा कदम उठाया है।

Paytm: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में पेटीएम ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) के साथ मिलकर पेटीएम पोस्टपेड नाम की नई सर्विस शुरू की है। इसके जरिए यूजर्स 30 दिन तक का ब्याज फ्री क्रेडिट का फायदा उठा सकेंगे। यानी, अभी शॉपिंग करने के बाद पेमेंट 30 दिन बाद करनी है। अब आप रोजमर्रा के खर्च या शॉपिंग के लिए अभी खर्च करो और बाद में पेमेंट करो वाली स्कीम का फायदा उठा पाएंगे।

कहां कर सकते हैं इस्तेमाल?

पेटीएम पोस्टपेड से ग्राहक किसी भी UPI क्यूआर कोड, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स या पेटीएम ऐप की सर्विस जैसे मोबाइल रीचार्ज, बिल पेमेंट और टिकट बुकिंग से पेमेंट कर सकेंगे।


किन्हें मिलेगा फायदा?

शुरुआत में यह सर्विस सिर्फ चुनिंदा ग्राहकों को दी गई है। इन्हें उनकी खर्च करने की आदतों के आधार पर चुना गया है। आने वाले महीनों में इसे और यूजर्स तक बढ़ाया जाएगा।

क्यों है खास?

यह सुविधा NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की समर्थित है और पेटीएम की मौजूदा UPI टेक्नोलॉजी पर बनी है।

ग्राहकों के लिए: बिना जेब पर बोझ डाले कम पीरियड के लिए अतिरिक्त खर्च करने की सुविधा।

दुकानदारों के लिए: UPI पेमेंट का भरोसा और तुरंत सेटलमेंट।

अधिकारियों ने क्या कहा?

पेटीएम के सीओओ (लेंडिंग) अविजीत जैन का कहना है कि यह फीचर परिवारों और व्यक्तियों को खर्चों को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद करेगा। वहीं सुर्योदय बैंक के सीआईओ विशाल सिंह ने कहा कि यह पार्टनरशिप बैंक की जिम्मेदार क्रेडिट उपलब्ध कराने की सोच को दर्शाती है।

कैसे मिलेगा फायदा?

सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को पेटीएम ऐप पर KYC पूरी करनी होगी।

अपनी UPI आईडी लिंक करनी होगी।

आधार ऑथेंटिकेशन और UPI पिन सेट करना होगा।

Gold Rate: गोल्ड की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर होने के बावजूद लोग नहीं बेच रहे अपनी पुरानी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 17, 2025 5:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।