Bank Holiday: कल 18 अप्रैल को सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। कल देश के कई राज्यों में कल बैंक बंद रहेंगे। यहां जानें देश के किन राज्यों में 18 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, बैंक शनिवार को खुले रहेंगे। 19 अप्रैल को महीने का तीसरा शनिवार है। तीसरे शनिवार के दिन बैंक खुले रहते हैं।
शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को बैंक गुड फ्राइडे के कारण देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। यह ईसाई पर्व यीशु मसीह के क्रूस पर चढ़ाए जाने की याद में मनाया जाता है। गुड फ्राइडे के दिन त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। हालांकि, इन राज्यों में भी इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, वॉट्सऐप और SMS बैंकिंग जैसी डिजिटल सर्विस साथ ही एटीएम नेटवर्क पूरी तरह एक्टिव रहेंगे, जिससे जरूरी ट्रांजेक्शन लेन-देन में कोई समस्या नहीं आएगी। आरबीआई बैंक छुट्टियों को तीन केटेगरी में बांटता हैं।
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां
नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट व RTGS छुट्टियां
अप्रैल 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
18 अप्रैल (शुक्रवार) – त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे।
21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन गरिया पूजा मनाई जाएगी। ये एक , जो एक आदिवासी त्योहार है।
29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन भगवान परशुराम जयंती मनाई जाएगी।
30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बसवा जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।